कोलकाता, 28 अगस्त, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि आज के छात्र ही कल देश के नेता बनेंगे। उन्होंने तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट कर कहा, “आज टीएमसी का स्थापना दिवस है। युवा और छात्र देश का भविष्य हैं।” उन्होंने कहा, “आज के छात्र प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। मेरा राजनीतिक संघर्ष भी एक छात्र कार्यकर्ता के रूप में शुरू हुआ था।” उन्होंने कहा, “महामारी के मद्देनजर टीएमसीपी स्थापना दिवस पर मेयो रोड पर होने वाली वार्षिक रैली के बजाय सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर वर्चुअल रैली आयोजित की जाएगी।” उन्होंने ट्वीट किया, “मैं छात्रों और टीएमसीपी के कार्यकर्ताओं को दोपहर तीन बजे संबोधित करुंगी।”
शुक्रवार, 28 अगस्त 2020
आज के छात्र भविष्य के नेता हैं : ममता बनर्जी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें