सुरक्षा परिषद ने ईरान पर अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी मांग खारिज की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 अगस्त 2020

सुरक्षा परिषद ने ईरान पर अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने की अमेरिकी मांग खारिज की

un-refuse-a-proposal
वाशिंगटन, 26 अगस्त, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) ने बुधवार को कहा कि वह ईरान के खिलाफ अधिक कड़े (स्नैपबैक) प्रतिबंध लगाने के अमेरिका के आह्वान पर आगे कार्रवाई करने की स्थिति में नहीं है। इंडोनेशिया में संयुक्त राष्ट्र के राजदूत डियान त्रियांसयाह जानी ने पश्चिम एशिया पर एक परिषद की बैठक के दौरान रूस और चीन के एक सवाल का जवाब देते हुए यह टिप्पणी की। इंडोनेशिया अगस्त में सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा है। श्री जानी ने संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत केली क्राफ्ट के प्रति नाराजगी व्यक्त की जिन्होंने उन पर ‘आतंकवादियों’ का समर्थन करने का आरोप लगाया है। अमेरिकी राजदूत ने श्री जानी की टिप्पणी के बाद कहा, “मुझे इसे वास्तव में स्पष्ट करने दीजिए: ट्रम्प प्रशासन को इस मामले में सीमित लोगों का साथ मिलने का कोई डर नहीं है। मुझे केवल इस बात का अफसोस है कि इस परिषद के अन्य सदस्यों ने अपना रास्ता खो दिया है और अब खुद को आतंकवादियों के साथ खड़ा पा रहे हैं।”

कोई टिप्पणी नहीं: