सोलह अगस्त से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 15 अगस्त 2020

सोलह अगस्त से माता वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु

vaishno-devi-will-open-from-16-august
जम्मू 14 अगस्त, जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वविख्यात श्री माता वैष्णो देवी की पवित्र गुफा की यात्रा 16 अगस्त रविवार से बहाल होने जा रही है। वैष्णो देवी की यात्रा कोरोना महामारी के कारण गत 18 मार्च से निलंबित है। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि यात्रा 16 अगस्त से बहाल की जा रही है और पहले सप्ताह में प्रतिदिन दो हजार श्रद्धालुओं को ही यात्रा की अनुमति दी जायेगी। इनमें 1900 श्रद्धालु जम्मू कश्मीर और शेष 100 प्रदेश से बाहर के होंगे।स्थिति की समीक्षा की जायेगी और इसके बाद आगे का निर्णय लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि यात्रा पंजीयन केंद्रो पर लोगों की भीड़ को टालने के लिए पंजीयन ऑनलाइन होंगे और इसके बाद ही श्रद्धालुओं को यात्रा की अनुमति दी जायेगी। इसके साथ ही श्रद्धालुओं को अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु इंस्टाल करना तथा मॉस्क धारण करना जरुरी होगा। प्रत्येक यात्री को यात्रा प्रवेश स्थलों के समीप थर्मल इमेज स्कैनर से गुजरना होगा। उन्होंने कहा कि 10 साल से कम आयु के बच्चों , गर्भवती महिलाओं और 60 साल से अधिक व्यक्तियों को कोरोना संक्रमण से अपनी रक्षा सुनिश्चित करने के लिए यात्रा टालने की सलाह दी गयी है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि बाद में हालात सामान्य होने पर इस वर्ग के लिए दिशा-निर्देश संशोधित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: