दानदाताओं के असीम सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित
कोविड 19 की महामारी दौरान जिले के दानदाताओं द्वारा रोगी कल्याण समिति को सामग्री प्रदाय की गई है सामग्री का कोविड 19 मरीजो के लिए बहुउपयोगी साबित हुई है। दानदाताओं के सहयोग हेतु सम्पूर्ण जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर डॉ पंकज जैन के द्वारा धन्यवाद प्रेषित करते हुए असीम सहयोग की प्रशंसा की गई है।
स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने नवीन कलेक्ट्रेट प्रागंण मेंं ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात् राष्ट्रगान का गायन हुआ। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के लाइव उद्बोधन का प्रसारण भोपाल से कार्यक्रम स्थल मोतीलाल नेहरू स्टेडियम से हुआ। लाइव प्रसारण देखने सुनने के लिए कलेक्ट्रेट के सभाकक्षो में व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई थी। दोनो मीटिंग हालो में अधिकारियों, कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेन्सिग का पालन करते हुए लाइव उद्बोधन को देखा, सुना है। कलेक्ट्रेट के बेतवा सभागार कक्ष में कलेक्टर डॉ पंकज जैन, पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा, अपर कलेक्टर श्री वृदांवन सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंजली शाह के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
पुलिस अधीक्षक ने ध्वजारोहण किया
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने नवीन कलेक्ट्रेट के पुलिस प्रागंण परिसर में ध्वजारोहण किया है। इसके पश्चात् राष्ट्रगान का गायन हुआ
शहीद ज्योति स्तंभ पर पुष्पचक्र अर्पित कर नमन किया
स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले शहीदो की स्मृति में निर्मित शहीद ज्योति स्तंभ पर पहुंचकर कलेक्टर डॉ पंकज जैन तथा पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदो को श्रद्वांजलि नमन की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें