अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जुनैद शम्स साहब को शिया वक्फ बोर्ड प. चम्पारण के चेयरमैन बनाया गया...
बेतिया,25 अगस्त। पश्चिम चम्पारण जिला में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ गठित है। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जुनैद शम्स साहब के नेतृत्व में जिले में शानदार ढंग से कार्य किया जा रहा है। इसका सकारात्मक परिणाम सामने आया है। बताया जाता है कि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जुनैद शम्स साहब को शिया वक्फ बोर्ड प. चम्पारण के चेयरमैन बनाया गया है।प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जनाब जुनैद शम्स साहब को शिया वक्फ बोर्ड प. चम्पारण के चेयरमैन बनते ही हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देने वाला का तांता लग गया है। प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष शिबू अहमद, विधानसभा प्रभारी सरफराज अहमद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगत नारायण निषाद, सलाउद्दीन,अंसारी, सैयद नबी अहमद, अब्दुल कलाम साहब,प्रशांत सागर आदि ने खुशी जाहिर किया एवं फूल मालाओं से नवमनोनीत अध्यक्ष का स्वागत किया। वहीं शिया वक्फ बोर्ड के माननीय अध्यक्ष इरशाद अली आजाद एवं माननीय मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण जनाब खुर्शीद आलम साहब एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष विधान पार्षद तनवीर अख्तर साहब ने बिहार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का शुक्रिया अदा किया है। मौके पर जिला उपाध्यक्ष शिबू अहमद, विधानसभा प्रभारी सरफराज अहमद, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जगत नारायण निषाद, सलाउद्दीन,अंसारी, सैयद नबी अहमद, अब्दुल कलाम साहब,प्रशांत सागर आदि ने बिहार विधानसभा में एनडीए प्रत्याशियों को विजयी माला पहनाने को लेकर तन,मन,धन आदि लगाकर कार्य करने पर जोर लगाने का आह्वान किया है।ऐसा करने से एक बार फिर से लोकप्रिय नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री बन जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें