पटना (आर्यावर्त संवाददाता) कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी का एक डिबेट में हिस्सा लेने के बाद दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के मामले में बिहार कांग्रेस ने पटना में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पटना के रूपसपुर थाने में यह शिकायत बिहार युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुंजन पटेल ने लिखाई है। इसमें उन्होंने त्यागी की मौत के लिए संबित पात्रा को जिम्मेदार बताते हुए पुलिस से उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। गुंजन पटेल ने अपनी शिकायत में कहा कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा टीवी डिबेट के जरिए देश में नफरत की खेती कर रहे हैं। ऐसी ही एक डिबेट कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत का कारण बनी। इसमें पात्रा ने उनके खिलाफ अमर्यादित और व्यक्तिगत टिप्पणियों के साथ ही उनकी धार्मिक आस्था पर भी सवाल उठाए थे। बिहार युवा कांग्रेस ने संबित पात्रा की गिरफ्तारी की मांग की है। विदित हो कि 12 अगस्त की देर शाम कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी का हर्ट अटैक से निधन हो गया था। इससे पहले एक न्यूज चैनल के डिबेट में त्यागी कांग्रेस का पक्ष रख रहे थे और संबित पात्रा भाजपा का। आरोप है कि डिबेट के दौरान संबित पात्रा ने राजीव त्यागी को अपमानित किया जिससे त्यागी को गहरा आघात पहुंचा।
शनिवार, 15 अगस्त 2020
बिहार : यूथ कांग्रेस ने संबित पात्रा पर पटना में दर्ज कराई शिकायत
Tags
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
Labels:
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें