नयी दिल्ली, 20 अगस्त, कांग्रेस के सहयोगी संगठन युवक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को आज देशभर में ‘सदभावना दिवस’ के रूप में मनाया और इस मौके पर वृक्षारोपण, पौधा वितरण, रक्तदान शिविर और ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम आयोजित किये। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यहां संगठन के मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद कहा कि राजीव गांधी देश में गांव और शहर की खाई को पाटना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने नवोदय विद्यालय, दलबदल विरोधी कानून, 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार, पंचायती राज, सूचना क्रांति, गरीबी उन्मूलन जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पर्या्रवरण संरक्षण के लिए श्री राजीव गांधी के समर्पण काे नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की इसी महान दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उनके संगठन ने श्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण और पौध वितरण का काम किया है। उन्होंने मोदी सरकार को पर्यावरण विरोधी बताया और कहा कि हाल ही में यह सरकार पर्यावरण प्रभाव आंकलन-ईआईए 2020 के मसौदे को लायी है युवक कांग्रेस उसकी इस नीति का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन सरकार के इस मसौदे के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और मसौदे के विरोध में एक सांकेतिक याचिका पर हस्ताक्षर करवा रहा है।
गुरुवार, 20 अगस्त 2020
युवक कांग्रेस ने सदभावना दिवस के रूप में मनायी राजीव गांधी जयंती
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें