युवक कांग्रेस ने सदभावना दिवस के रूप में मनायी राजीव गांधी जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 अगस्त 2020

युवक कांग्रेस ने सदभावना दिवस के रूप में मनायी राजीव गांधी जयंती

youth-congress-sadbhavana-yatra
नयी दिल्ली, 20 अगस्त, कांग्रेस के सहयोगी संगठन युवक कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती को आज देशभर में ‘सदभावना दिवस’ के रूप में मनाया और इस मौके पर वृक्षारोपण, पौधा वितरण, रक्तदान शिविर और ऑनलाइन क्विज कार्यक्रम आयोजित किये। युवक कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी ने यहां संगठन के मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान करने के बाद कहा कि राजीव गांधी देश में गांव और शहर की खाई को पाटना चाहते थे और इसके लिए उन्होंने नवोदय विद्यालय, दलबदल विरोधी कानून, 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार, पंचायती राज, सूचना क्रांति, गरीबी उन्मूलन जैसे कई महत्वपूर्ण कदम उठाए। पर्या्रवरण संरक्षण के लिए श्री राजीव गांधी के समर्पण काे नमन करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की इसी महान दृष्टि को ध्यान में रखते हुए उनके संगठन ने श्री राजीव गांधी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने और पर्यावरण के संरक्षण के लिए देशभर में वृक्षारोपण और पौध वितरण का काम किया है। उन्होंने मोदी सरकार को पर्यावरण विरोधी बताया और कहा कि हाल ही में यह सरकार पर्यावरण प्रभाव आंकलन-ईआईए 2020 के मसौदे को लायी है युवक कांग्रेस उसकी इस नीति का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि उनका संगठन सरकार के इस मसौदे के प्रति लोगों में जागरूकता लाने और मसौदे के विरोध में एक सांकेतिक याचिका पर हस्ताक्षर करवा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: