बिहार : कॉलेज खुल गए नामांकन को मंजूरी नहीं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 19 सितंबर 2020

बिहार : कॉलेज खुल गए नामांकन को मंजूरी नहीं

100-new-college-without-admission-bihar
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में लगातार उद्घाटन और शिलान्यास के कार्यक्रम हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं। तो वहीं राज्य के मुखिया भी लगातार योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास में व्यस्त हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में पांच फार्मेसी कॉलेज में पदों के सृजन की घोषणा कर दी है। लेकिन राज्य में करीब 100 प्राइवेट कॉलेजों में नामांकन की हरी झंडी नहीं मिली है। बिहार में चुनाव का मौसम आते ही लगातार योजनाओं का शिलान्यास हो रहा है लेकिन राज्य प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में नामांकन को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इन 100 कॉलेजों में से करीब 2 या तीन कॅालेजों का केन्द्रीय स्तर से लेकर राज्य सरकार ने जांच कर संतोषप्रद रिपोर्ट दे दी है। शेष, कोविड-19 के कारण शपथ पत्र के माध्यम से अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सूबे में दशकों से फार्मेंसी की पढ़ाई पर ग्रहण लगा था, बाद में शिक्षा के निजीकरण नीति के तहत लोगों ने कॅालेज खोलने का साहस तो कर लिया, पर अब निरीक्षण के बाद भी अभी तक उनमें तालाबंदी है और बैंक से कर्ज लेकर तैयार सरंचना के लिए व्याज चुकाया जा रहा है, वो अलग।

कोई टिप्पणी नहीं: