पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
ठाणे , 21 सितंबर, महाराष्ट्र के भिवंडी में सोमवार तड़के एक बहु-मंजिला इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हो गयी। इस बीच ठाणे जिले के प्रभारी मंत्री एकनाथ शिंदे हादसे के कुछ घंटों के भीतर ही घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मलबे के नीचे फंसे 13 लोगों को बचा लिया जाने की पुष्टि की और उनमें से कुछ को अस्पताल भेजे जाने की जानकारी दी। श्री शिंदे ने मृतक के परिजनों को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा करते हुए कहा कि घटना की विस्तृत जांच की जायेगी। उन्होंने एनडीआरएफ के चल रहे बचाव कार्यों की निगरानी करते हुए बताया कि भिवंडी के पावरलूम शहर में कुल 102 खतरनाक इमारतों को पहले ही खाली कर दिया गया है। भिवंडी पुलिस उपायुक्त राजकुमार शिंदे ने बताया कि नागरिक अधिकारियों की शिकायत के आधार पर भवन के मालिक सैय्यद अहमद जिलानी के खिलाफ भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। भिवंडी निजामपुर नगर निगम के प्रमुख पंकज आशिया ने बताया कि क्षतिग्रस्त बिल्डिंग को मरम्मत की जरूरत थी, लेकिन कोविड-19 संकट के कारण काम नहीं किया जा सका।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें