स्वस्थ होने की दर हुई 91 प्रतिशत
पटना, 14 सितंबर, बिहार में पिछले चौबीस घंटे के अंदर 1137 नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है, लेकिन दूसरी ओर 1966 लोगों के ठीक होने से राज्य में संक्रमण बाद स्वस्थ होने की दर राष्ट्रीय औसत से 13 प्रतिशत अधिक 91 प्रतिशत हो गई है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार और स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अद्यतन जानकारी साझा करते हुए कहा कि पिछले 24 घंटे में 1137 नये कोरोना संक्रमित मिले है लेकिन इसी दौरान 1966 लोग स्वस्थ हुए हैं । वर्तमान में बिहार में कोरोना के 14513 एक्टिव मरीज हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें