जमशेदपुर 13 सितंबर : रोटरी इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3250 की अद्भुत पहल. डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन राजन गंडोत्रा के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 3250 एक इतिहास रचने की तैयारी में है जिसका प्रक्षेपण 16 सितंबर को होगा। मुख्य अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के सत्र 2021-22 के अध्यक्ष रोटेरियन शेखर मेहता और विशिष्ट अतिथि रोटरी इंटरनेशनल के डायरेक्टर रोटेरियन कमल सांघवी होंगे । विश्व के सभी 12 लाख रोटेरियन के लिए एक पेड़ लगाने का यह नेक विचार डिस्ट्रिक्ट गवर्नर राजन गंडोत्रा का है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें