पटना 06 सितंबर, बिहार में पिछले 24 घंटे में 1797 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं जिससे राज्य में कोविड-19 की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर एक लाख 47 हजार 658 पहुंच गई है । स्वास्थ विभाग ने मंगलवार को 05 सितंबर की जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पिछले 24 घंटे के अंदर 1797 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। बिहार में आज भी सबसे अधिक 214 संक्रमण के मामले पटना जिला में मिले हैं जिससे यहां कुल संक्रमितों की संख्या 22532 ही गई है । पटना के अलावा सिर्फ अररिया में सौ से अधिक कोविड-19 के नए मामले मिले हैं ।
अररिया में 151 संक्रमित की पुष्टि हुई है रिपोर्ट के अनुसार भागलपुर में 89, पूर्णिया में 86, सुपौल में 76, सारण में 69, मधुबनी में 68, लखीसराय में 65, मुजफ्फरपुर में 63, सहरसा में 61, औरंगाबाद में 60, पश्चिम चंपारण में 54, मधेपुरा में 50, गोपालगंज में 49, पूर्वी चंपारण, रोहतास और सीतामढ़ी में 44-44, समस्तीपुर में 40, गया में 38, जमुई में 37, दरभंगा में 36, बेगूसराय में 35, सीवान में 31, नालंदा में 28, भोजपुर और कटिहार में 26-26, जहानाबाद में 24, वैशाली, नवादा और मुंगेर में 22-22, किशनगंज में 20, शेखपुरा में 18, अरवल में 17, बक्सर में 15, बांका में 14, खगड़िया में 13, कैमूर में 11 और शिवहर में 10 लोग कोविड-19 का शिकार हुए हैं । इसी तरह पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के दो व्यक्ति और इस्लामपुर के एक तथा उत्तर प्रदेश के नेपालपुर के एक व्यक्ति का किशनगंज तथा हरियाणा के फरीदाबाद के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में जांच के लिए लिया गया । जांच में सभी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें