नयी दिल्ली, तीन सितंबर, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (डीएसजीएमसी) के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अफगानिस्तान से 180 सिख परिवारों का एक जत्था बृहस्पतिवार को यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचा। सिरसा ने एक बयान में कहा कि इस साल मार्च में अफगानिस्तान के एक गुरुद्वारे पर हमले के बाद वहां से सिख और हिंदू परिवारों का ‘पलायन’ हुआ है। वे डीएसजीएमसी की पहल पर भारत आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'अब तक 450 से अधिक परिवार राष्ट्रीय राजधानी में आ चुके हैं और डीएसजीएमसी गुरुद्वारों के सराय में उनके ठहरने की व्यवस्था कर रहा है। परिवार अपने साथ गुरुग्रंथ साहिब भी लाए हैं।' हवाईअड्डे पर उनका स्वागत सिरसा और विश्व पंजाबी संगठन के विक्रमजीत सिंह साहनी ने किया। बयान में कहा गया है कि सिरसा ने केंद्र सरकार, विशेष रूप से गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को इन परिवारों के लिए "दीर्घकालिक वीजा" की सुविधा देने के लिए धन्यवाद दिया।
शुक्रवार, 4 सितंबर 2020
अफगानिस्तान से 180 सिख परिवार दिल्ली पहुंचे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें