देश में अब तक पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

देश में अब तक पांच करोड़ से अधिक नमूनों की जांच,

5-crore-covid-test-india
नयी दिल्ली, नौ सितंबर, देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 11.54 लाख से अधिक नमूनों की जांच हुयी, जिससे अब तक हुई जांच की संख्या बढ़ कर 5.18 करोड़ से अधिक हो गयी है । इसी अवधि में 75 हजार मरीजों के स्वस्थ होने के बाद देश भर में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ कर 33,98, 844 हो गयी है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इसकी जानकारी दी । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रेखांकित किया है कि कोविड—19 के उच्च स्तरीय देशव्यापी जांच के माध्यम से समय पर निदान ने उपचार के लिये संक्रमित मरीजों को पृथक—वास में भेजने तथा अस्पताल में भर्ती कराने के लिये बेहतर अवसर प्रदान किया है ।यही कारण है कि देश में मृत्यु दर बहुत कम (बुधवार को 1.69 फीसदी) है और मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं । मंत्रालय ने कहा, भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है ।



दैनिक जांच क्षमता पहले ही 11 लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है । मंगलवार तक पिछले 24 घंटे में कोविड—19 के 11,54,549 नमूनों की जांच हुई है और जांच की कुल संख्या अब बढ़ कर 5,18,04,677 हो गयी है। मंत्रालय ने कहा कि देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है। इस उपलब्धि के आधार पर प्रति दस लाख पर जांच में तेजी से बढ़ोतरी हुयी है और यह 37,539 पर पहुंच गया है । स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि वह बढ़ते क्रम की निरंतरता की इस प्रवृत्ति को बनाए रखेगा । जनवरी में सिर्फ पुणे में देश की एकमात्र प्रयोगशाला थी और अब देश में इसकी संख्या बढ़ कर 1678 हो गयी है । इसमें 1,040 प्रयोगशालाएं सार्वजनिक क्षेत्र की जबकि 638 प्रयोगशालाएं निजी क्षेत्र की हैं। देश में पिछले 24 घंटे में कोविड—19 के 89,706 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 43,70,128 हो गयी है और 1115 मरीजों की मौत के साथ ही मरने वालों की संख्या 73,890 हो गई है । यह आंकड़ा सुबह आठ बजे तक का है ।

कोई टिप्पणी नहीं: