नयी दिल्ली, आठ सितम्बर, देश में पिछले एक दिन में कोविड-19 के 75,809 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर मंगलवार को 42,80,422 हो गयी । वहीं 1,133 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 72,775 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 33,23,950 लोग ठीक हुए, जिसके बाद मरीजों के ठीक होने की दर 77.65 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 की मृत्यु दर 1.7 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,83,697 मरीजों का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 20.65 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी जबकि 23 अगस्त को 30 लाख के पार और पांच सितंबर को 40 लाख के पार पहुंच गई थी।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक 5,06,50,128 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई है, जिनमें से 10,98,621 नमूनों की जांच सोमवार को ही की गई। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिने 1,133 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 423 लोग महाराष्ट्र के थे। इसके अलावा कर्नाटक के 141, तमिलनाडु के 89, आंध्र प्रदेश के 70, पंजाब के 61, पश्चिम बंगाल के 58, उत्तर प्रदेश के 56, दिल्ली के 32, हरियाणा के 23, मध्य प्रदेश तथा जम्मू-कश्मीर के 17-17, छत्तीसगढ़ तथा गुजरात के 15-15, राजस्थान के 14, झारखंड के 13, केरल के 12, बिहार, पुडुचेरी तथा तेलंगाना के 11-11, असम तथा ओडिशा के 10-10, गोवा के नौ, उत्तराखंड के सात, चंडीगढ़ तथा त्रिपुरा के तीन-तीन और हिमाचल प्रदेश तथा मेघालय के एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार कुल 72,775 मौतों में सर्वाधिक 27,027 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 7,925 , कर्नाटक में 6,534 , दिल्ली में 4,599, आंध्र प्रदेश में 4,487, उत्तर प्रदेश में 3,976, पश्चिम बंगाल में 3,620, गुजरात में 3,120 और पंजाब में 1,923 लोगों की मौत हुई है। इनके अलावा मध्य प्रदेश में अब तक कोविड-19 से 1,589 , राजस्थान में 1,151, तेलंगाना में 906 , हरियाणा में 829 , जम्मू-कश्मीर में 801, बिहार में 761, ओडिशा में 556, झारखंड में 482 , छत्तीसगढ़ में 395, असम में 370, केरल में 359 और उत्तराखंड में 348 लोगों की मौत हुई है। वहीं पुडुचेरी में 325, गोवा में 245, त्रिपुरा में 152, चंडीगढ़ में 74, हिमाचल प्रदेश में 56, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 50, मणिपुर में 38, लद्दाख में 35, मेघालय में 17, नगालैंड में 10, अरुणाचल प्रदेश में आठ, सिक्किम में पांच और दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव में दो लोगों की इस बीमारी से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 70 प्रतिशत से अधिक संक्रमितों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के चलते हुई है। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि उसके आंकड़ों का मिलान आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें