रक्सौल : केन्द्रीय नारकोटिक्स विभाग ने कुछ दिन पहले राज्य सरकार को सतर्क किया था कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद बिहार में नशेड़ी मादक द्रव्यों का सेवन बढ़ा भी सकते हैं। इसके तहत अपने विभाग को सचेत किया था। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि नशा के सौदागरों की निगाहें अब बिहार पर है और वे बिहार को “उड़ता बिहार” बना सकते हैं। कालांत्तार में यह उड़ता बिहार बन भी गया, पर सख्ती के कारण फिर पाबंदी लगी। इधर, विधानसभा चुनाव को लेकर नशा के सौदागर फिर सक्रिय हुए हैं और इंटरनेशनल माकेंट से इसकी आपूर्ति करने लगे हैं। कल नेपाल से बिहार से बिहार आ रहे 98 किलोग्राम ब्राउन शुगर को एसएसबी और बिहार पुलिस ने रक्सौल सीमा पर पकड़ा। उसका इंटरनेशनल मार्केट में कीमत करोड़ों में हो सकता है। इधर, नारकोटिक्स विभाग ने आज पटना आ रहे 600 किलो गांजा के साथ पांच तस्करों को अरेस्ट कर लिया है। गंाजा उड़ीसा से लाया जा रहा था। विभाग के अधिकारी ने बताया कि गुपचुप तरीके से तस्कर पुलिस के लोंगों से मिल कर इस कार्य को करने में लिप्त हैं। नारकोटिक्स विभाग की इंटेलिंजेंस विभाग को वैसे अफसरों और जवानों की टीम को सबूत के साथ तैयार कर रही है। उसे विभाग के उच्च महकमे में भेजा जाएगा। इस संबंध में नारकोटिक्स विभाग ने पहले भी सरकार को सतर्क करते हुए अफीम की अवैध खेती के बारे में बताया था।
शनिवार, 19 सितंबर 2020
बिहार : 98 किलो ब्राउन शुगर, व 600 किलो गांजा बरामद
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें