अनलॉक 4.0 समाप्त होते ही देश भर में शुरू हो जाएंगी स्नातक की कक्षाएं - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

अनलॉक 4.0 समाप्त होते ही देश भर में शुरू हो जाएंगी स्नातक की कक्षाएं

after-unlock-4.0-graduation-exam-starts
नई दिल्ली : कोरोना काल और देश में लागू अनलॉक 4.0 के बीच कॉलेज खोलने को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया है। शिक्षा मंत्रालय ने बताया कि आगामी 1 नवंबर से देशभर में ग्रेजुएशन की क्लास शुरू कर दी जाएगी। मंत्रालय के आदेश के बाद न्य कैलेण्डर भी जारी कर दिया गया है। जिसमें क्लासेज के शेड्यूल को बताया गया है।31 अक्टूबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। 1 नवंबर से ग्रेजुएशन की क्लास शुरू हो जाएगी। 1 मार्च से 7 मार्च तक के लिए प्रिप्रेशन ब्रेक के लिए दिया जाएगा। 8 मार्च से 26 मार्च के बीच सेमेस्टर का एग्जाम। 27 मार्च से 4 अप्रैल तक दूसरा सेमेस्टर शुरू। 4 अप्रैल से दूसरे सेमेस्टर की क्लास शुरू। 9 अगस्त से 21 अगस्त तक दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा। मालूम हो कि कोरोना के खतरे के कारण देशभर में ग्रेजुएशन की क्लास पर ब्रेक लग गयी थी। लेकिन अब 31 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो जाएगी। वहीं अप्रैल में सेमेस्टर ब्रेक और जून में नया सेशन शुरू करने की घोषणा की गई है। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस जारी करते हुए बताया कि ‘राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से विचार के बाद स्कूल, कॉलेज समेत सभी शैक्षणिक संस्थानों को नियमित क्लास के लिए 30 सितंबर तक बंद रखने का फैसला किया गया है । रियायतों को कंटेनमेंट जोन से बाहर लागू करने का आदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: