मधुबनी : विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

मधुबनी : विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा की गई।

महिलाओं तथा 18-19 वर्ष के शत प्रतिशत मतदाताओं के पंजीकरण सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया।
assembly-election-2020-meeting-madhubaniमधुबनी, 03, सितम्बर, :  बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी  सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्रों के  ई0आर0ओ0 और ए0ई0आर0ओ0 के साथ  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से  समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान अपर समाहर्ता  अवधेश राम, उप विकास आयुक्त  अजय कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक कुमार तथा जिले में पदस्थापित सभी वरीय उप समाहर्ता पदाधिकारी भी मौजूद थे। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने समीक्षा के दौरान सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि जिला में महिला मतदाताओं का पंजीकरण शत-प्रतिशत कराई जाय।इसके लिए आगनबाड़ी सेविकाओ, ए0एन0एम0 तथा आशा कर्मियों के सहयोग प्राप्त कर डोर टू डोर सर्वे करा कर की  जाय। साथ  ही जिला के 18-19वर्ष के नए मतदाताओं का पंजीकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी +2 स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवम् बीएलओ के साथ बैठक की जाय। केन्द्रो की भौतिक सत्यापन एवं मूल मतदान केन्द्र एवं सहायक मतदान केन्द्र का मुलभूत सुविधा का जांच कर उसे दुरस्त किया जाय। वैसे सहायक मतदान केन्द्र जो मुल मतदान केन्द्र के बाहर अवस्थित हैउनके बी0एल0ओ0 का चयन किया जाय। 



सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिए सेक्टर का गठन एवं बैठक  आयोजित किया जाय। विधानसभावार सभी कर्मियो का ईवीएम हैंड्स और ट्रेनिंग सुनिश्चित कराया जाय। भल्बर्निटी मैपिंग एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किया जाय एवम् जिन मतदान केन्द्रो पर पर महिला कर्मी को लगाया जाना है उन्हे भी चिन्हित किया जाय। ताकि इस संबंधसभी मतदान केन्द्रो पर कोविड-19 के प्रोटोकाॅल का अनुपालन एवं मतदान के दिन प्रत्येक मतदाता का टैम्परेचर स्क्रेनिंग हेतु मतदान केन्द्र वार ए0एन0एम0 एवं आशा कर्मी को चिन्हित किया जाय।प्रत्येक बूथ का कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया जाय।दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित कर उनके मतदान केन्द्र तक पहुॅचाने या पोस्टल बैलेट उपलब्ध कराने की सुविधा की व्यवस्था की समीक्षा की जाय।सभी आर्म्स लाइसेंस का सत्यापन कर जिला को रिपोर्ट भेजने का निर्देश भी दिया गया है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  द्वारा कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर प्रत्येक आरoओo के सहायतार्थ  ए0आर0ओ0 पद पर एक वरीय पदाधिकारी या वरीय उपसमाहर्ता को प्रतिनियुक्ति की है जिससे निर्वाचन कार्य प्रभावित ना हो।

कोई टिप्पणी नहीं: