अरुण कुमार (बेगूसराय) बेगूसराय पुलिस की उपलब्धियों में शामिल हुआ एक और उपलब्धि।दिनांक 05 दिसम्बर 2019 को न्यायालय में उपस्थापन कर्म में भागने में सफल विचाराधीन अभियुक्त मनीष कुमार,पे० मंगल सिंह,सा० मंझौल बाबाटोल, थाना चेरियाबरियारपुर, जिला बेगूसराय, को सिंघौल ओपी अध्यक्ष मनीष कुमार के द्वारा गिरफ्तार किया गया है।साथ ही उसके साथ जितेन्द्र कुमार एवं सुमित राज को एक देशी कट्टा,चार कारतूस तथा तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध आग्नेयास्त्र के सम्बन्ध में मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड संख्या-443/20,दिनांक 02 सेप्टेम्बर 2020,धारा 399/402 भादवि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 शस्त्र अधिनियम दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
अपराधकर्मी मनीष कुमार का आपराधिक इतिहास
(01) चेरिय बरियारपुर थाना कांड संख्या - 95/17, दिनांक-17 जून 2017,धारा - 302/34 भादवि० एवं शस्त्र 27 शस्त्र अधिनियम।
(02) चेरियाबरियारपुर थाना कांड संख्या - 13/18, दिनांक :- 21 जनवरी 2018,धारा-353/307 भादवि० एवं 25 (1-बी)ए/26 शस्त्र अधिनियम।
(03) नगर थाना कांड संख्या 13/19,दिनांक - 05 दिसम्बर 2019,धारा 225 भादवि०।
अपराधकर्मी जितेन्द्र कुमार का आपराधिक इतिहास
(01) मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड संख्या - 377/18, दिनांक- 04 जुलाई 2018,धारा 386/387 भादवि० एवं शस्त्र अधिनियम।
दिनांक 03 अगस्त 2020 से गायब महारथपुर निवासी नंदन सिंह,पे० दुलार सिंह की लाश दिनांक 02 सेप्टेम्बर 2020 को बरौनी थाना क्षेत्र के लागौली ग्राम में मिली। उक्त के गायब होने के सम्बन्ध में मुफसिल (सिंघौल) थाना कांड संख्या - 441/20,दिनांक-02 सेप्टेम्बर 2020,धारा - 302/365/201/34 भादवि० अंकित किया गया है।कांड के नामजद अभियुक्त अशोक पंडित,सा० लागौली,थाना - बरौनी,जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें