दरभंगा : लनामिवि के नए कुलपति का बिनोद चौधरी ने किया स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 सितंबर 2020

दरभंगा : लनामिवि के नए कुलपति का बिनोद चौधरी ने किया स्वागत

binod-chaudhry-welcome-lnmu-vc
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता) ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय (लनामिवि) के नए कुलपति के रूप में प्रो० सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय मुख्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर पूर्व विधान पार्षद प्रोफेसर विनोद कुमार चौधरी ने मिथिला की परंपरा के अनुसार पाग-चादर से उनका स्वागत किया। विश्वविद्यालय के वित्तीय परमर्शी श्री दिलीप कुमार,  कुलसचिव श्री अजीत कुमार चौधरी , पूर्व कुलसचिव प्रो० अजीत सिंह, सिंडिकेट सदस्य प्रो० हरि नारायण सिंह इत्यादि ने भी इस अवसर पर नए कुलपति का स्वागत किया अभिनंदन किया। बाद में प्रोफ़ेसर चौधरी ने विश्वविद्यालय के विभिन्न समस्याओं की ओर नए कुलपति का ध्यान आकृष्ट किया। 



प्रोफेसर चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में जो भी समस्याएं हैं वह सब बैठकर समाधान करने लायक है। प्रोफेसर चौधरी ने नए कुलपति से तुरंत रुके हुए पदोन्नतियों को चालू करने, दैनिक वेतन पर कार्यरत सभी कर्मचारियों के वेतन भुगतान, आउट सोर्स पर कार्यरत कर्मचारियों का समय पर वेतन भुगतान इत्यादि की ओर कुलपति का ध्यान आकृष्ट कराया।। कुलपति प्रो० सिंह ने कहा कि मिथिला की संस्कृति एवं विरासत से हम परिचित हैं एवं सबों को साथ लेकर कार्य करने का प्रयास करेंगे एवं विश्वविद्यालय की प्रगति एवं विकास पर ध्यान देंगे। कोरोना संक्रमण के कारण पठन-पाठन में जो कठिनाई हुई है उसको समय रहते हुए हम पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक स्तर का विकास एवं अन्य हम सबों का पवित्र कर्तव्य तथा सबों को इसमें सहयोग करना चाहिए।। विभिन्न महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य  श्री अरविंद कुमार झा, मुस्ताक अहमद, रहमतुल्लाह साहब, प्रो० अशोक कुमार सिंह, प्रो०अशोक कुमार झा सहित विश्वविद्यालय के विभिन्न छात्र संगठनों के प्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने नए कुलपति का स्वागत अभिनंदन किया।।

कोई टिप्पणी नहीं: