बिहार : चुनाव के लिए भाजपा के तैनात होंगे कई दिग्गज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 सितंबर 2020

बिहार : चुनाव के लिए भाजपा के तैनात होंगे कई दिग्गज

bjp-army-ready-for-bihar-election
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार भाजपा ने अपनी फ़ौज की घोषणा कर दी है। चुनाव को लेकर बिहार में सबसे पहले अपनी टीम घोषित करने वाली पार्टी भाजपा ने चुनाव संचालन समिति, चुनाव प्रबंधन समिति, चुनाव घोषणा पत्र समिति, चुनाव प्रचार अध्यक्ष समेत कई समितियों की घोषणा की गई है। प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय व सूबे के स्वास्थ्य मंगल पांडेय के मौजूदगी में टीम की घोषणा की। भाजपा ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है। नित्यानंद राय के आलावा प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार को सहसंयोजक बनाया गया है। कमिटी में प्रदेश अध्यक्ष, डिप्टी सीएम सुशील मोदी, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक समेत 70 लोग इस कमेटी के सदस्य हैं। 



बता दें कि 2014 व 2019 के आमचुनाव में नरेंद्र मोदी चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष थे। पार्टी ने मंगल पांडेय को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष बनाया है। इसके आलावा सह-संयोजक के रूप में जनक चमार, सम्राट चौधरी व राजेंद्र गुप्ता को जिम्मेदारी दी गई है। वहीँ पार्टी ने प्रेम कुमार को चुनाव घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया है। जबकि रजनीश कुमार, मिथिलेश तिवारी, नीतीश मिश्रा, ऋतुराज सिन्हा समेत बिहार कोटे से केंद्र के सभी मंत्री, बिहार सरकार के मंत्री तथा कोर कमिटी के सदस्य को सह प्रमुख बनाया गया है। पार्टी ने केंद्र मंत्री रविशंकर प्रसाद को चुनाव प्रचार का अध्यक्ष बनाया है। जबकि राजीव प्रताप रूडी व शाहनवाज हुसैन को सह-प्रमुख बनाया है। इसके आलावा पार्टी कुल 34 समिति की घोषणा की है।

कोई टिप्पणी नहीं: