बोपन्ना की युगल में हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 9 सितंबर 2020

बोपन्ना की युगल में हार के साथ भारतीय चुनौती समाप्त

bopanna-lost-double-in-us-open
न्यूयॉर्क, 08 सितंबर, भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार कनाडा के डेनिस शापोवालोव को हॉलैंड के ज्यां जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाउ की जोड़ी से सोमवार को क्वार्टरफाइनल में 5-7, 5-7 से मिली हार के साथ ही वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी। भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल एकल के दूसरे दौर में दूसरी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम से तीन सेटों में हार गए थे जबकि दिविज शरण को युगल के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा था। भारत की इसके बाद तमाम उम्मीदें बोपन्ना पर टिकी हुई थीं लेकिन अंतिम आठ में उनकी हार के साथ यूएस ओपन में भारत का सफर थम गया।



बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी को रोजर तथा टेकाउ की जोड़ी से एक घंटे 26 मिनट तक चले मुकाबले में 5-7, 5-7 से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना और शापोवालोव की जोड़ी ने आठ एस लगाए जबकि रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने तीन एस लगाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने मुकाबले में 28 विनर्स और रोजर तथा टेकाउ ने 26 विनर्स लगाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने मैच में 17 बेजां भूलें की जबकि रोजर और टेकाउ की जोड़ी ने आठ बेजां भूलें कीं। बोपन्ना और शापोवालोव ने मैच में दो बार अपनी सर्विस गंवाई और वे मैच में एक भी सर्विस ब्रेक हासिल नहीं कर सके। भारतीय और कनाडाई जोड़ी को एक ब्रेक अंक मिला था लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए। बोपन्ना और शापोवालोव ने दूसरे दौर के मुकाबले में छठी सीड जोड़ी जर्मनी के केविन क्राविट्ज और अन्द्रियस माइस को तीन सेटों के संघर्ष में 4-6, 6-4,6-3 से हराया था लेकिन वे इस प्रदर्शन को रोजर और टेकाउ के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में नहीं दोहरा सके। रोजर और टेकाउ फाइनल में जगह बनाने के लिए सेमीफाइनल में क्रोएशिया के मैट पेविच और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की जोड़ी से भिड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: