जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे के आदेश पर जिला के सभी आहर्ता प्राप्त मतदाताओं विशेषकर महिलाओं , 18-19 आयु वर्ष के योग्य व्यक्तियों एवम् लॉक डाउन के दौरान बाहर से आए श्रमिक मतदाताओं के शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने हेतु जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर कैंप का आयोजन किया गया।
मधुबनी 06, सितम्बर,, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 तैयारी की समीक्षा के क्रम में दिनांक 03.09.20 को जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला में पंजीकृत महिला मतदाताओं की संख्या,18-19आयु के नए व्यक्तियों के मतदाता सूची में पंजीकरण तथा लॉक डॉउन के दौरान बाहर से आए श्रमिको के पंजीकरण रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया था तथा जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों के ई0आर0ओ0 और ए0ई0आर0ओ0 को आदेशित किया गया था कि वे जिला के सभी आहर्ता प्राप्त मतदाताओं विशेषकर महिलाओं,18-19 आयु वर्ष के योग्य व्यक्तियों एवम् लॉक डाउन के दौरान बाहर है आए श्रमिको का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत करने हेतु विशेष अभियान एवम् कैंप का आयोजन करे।साथ की कैंप में प्राप्त आवेदन फार्म का प्रतिवेदन जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजे।इस आलोक में आज जिला के विभिन्न मतदान केंद्रों पर बी एल ओ द्वारा कैंप का आयोजन किया गया तथा इनका निरीक्षण भी जिला,अनुमंडल एवम् प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें