रामनगर। पश्चिम चम्पारण में है रामनगर। नगर पंचायत रामनगर के सभी चौक-चौराहों व सड़कों पर सीसीटीवी कैमरा लगा दिया गया है। एक वर्ष से खराब पड़े चर्चित ओवरब्रिज के लाइट को पहले मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा, फिर भी उसमें अगर सुधार नहीं होता तो बल्ब बदले जायेंगे। यह जानकारी नगर पंचायत रामनगर (प.चम्पारण) के मुख्य पार्षद सावित्री देवी ने दी है। मुख्य पार्षद के प्रतिनिधि हैं नागेंद्र साह।उप मुख्य पार्षद सायरा खातून हैं। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि हैं अरमान खान।दोनों के बीच बेहतर तालमेल है। नगर पंचायत रामनगर के सौजन्य से प्राप्त नगर में सीसीटीवी कैमरे से अपराधियों पर पैनी नजर रखने के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि व कर्मियों ने लगने वाले स्थल पर पिक्सल इन्फोटेक कम्पनी के कर्मियों को स्थल चिन्हित करा दी गयी है। नगर के नर्मदेश्वर महादेव मंदिर से सीसीटीवी कैमरा लगाकर शिलान्यास कर शुरूआत की गयी। यह सीसीटीवी कैमरा नगर के भगतसिंह चौक, अम्बेडकर चौक, हरिनगर चीनी मिल एसबीआई के सामने, सबुनी चौक, भुवनेश्वर चौक, कविवर सरयुग सिंह सुन्दर चौक, स्टेशन चौक, एसडीपीओ कार्यालय के समीप, चर्च के सामने, थाना के पास हिन्द चौक समेत 21 स्थलों पर लगाएं जा रहें है। नगर पंचायत के निकले टेन्डर पर पिक्सल इन्फोटेक कम्पनी कैमरा लगा रही है। उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो अरमान खान ने बताया कि इन कैमरों की मदद से पुलिस शहर के गतिविधियों, चोरों व मनचलों पर नजर रखेगी। नगर अब पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस होगा। शहर से गुजरने वाले हर व्यक्ति की तस्वीर शहर के अलग-अलग चौक चौराहों पर लगे कैमरा में कैद हो जाएगा। इस मौके पर इओ जितेन्द्र सिन्हा, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नागेन्द्र साह, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि मो अरमान खान, प्रधान सहायक कृष्णा सिंह नेपाली, अमरजीत ओझा समेत अन्य नपं के कर्मी मौजूद रहे।
बुधवार, 16 सितंबर 2020
बिहार : रामनगर में चौक-चौराहाें पर लगा सीसीटीवी कैमरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें