बेरोजगारी रजिस्ट्रेशन अभियान की भी शुरुआत
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 5 सितंबर, 2020 : बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने प्रदेश की सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ दिया है. शनिवार को बिहार युवा कांग्रेस के द्वारा रोजगार दो डिजिटल रैली सह रजिस्ट्रेशन अभियान की शुरुआत की गई. केंद्र और राज्य सरकार की एक के बाद एक जन विरोधी नीतियों ने करोड़ों युवाओं को सड़कों पर ला दिया है. बिहार के लाखों युवाओं की नौकरी चली गई है. नए रोजगार का सृजन नहीं हो रहा है, ऐसे में रोजगार के लिए आंदोलन के सिवाय को कोई और रास्ता नहीं बचा है.
यूथ कांग्रेस की डिजिटल रैली को बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री शक्ति सिंह गोहिल जी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा जी, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी श्री कृष्णा अलावरु जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बीवी जी, श्री अनिल शर्मा जी , श्री श्यामसुंदर सिंह धीरज जी, श्री प्रेम चंद्र मिश्रा जी ,प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल जी, डॉ ज्योति जी, श्री अमित यादव जी, श्री राजेश कुमार सन्नी जी, राजेश राम जी, आनंद शंकर, अमित कुमार टुन्ना सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया. पटना में आयोजित इस रैली में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अमरीश रंजन पांडेय भी शामिल हुए. श्री अमरीश पांडेय जी ने कहा कि हमलोग वोट बिहार में देते हैं तो फिर बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बिहार से बाहर क्यों भटकना पड़ता है? बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोजगार मिलना चाहिए. रोजगार दो डिजिटल रैली का प्रसारण विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब पर किया गया.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें