युवा कांग्रेस हरलाखी विधानसभा की टीम द्वारा "रोजगार दो" महाअभियान को लेकर "पैदल मार्च सह धरना प्रदर्शन " प्रखंड कार्यालय उमगाँव में किया गया
मधुबनी ( आर्यावर्त संवाददाता) आज दिनांक 08/09/2020 दिन मंगलवार को युवा कांग्रेस हरलाखी विधानसभा की टीम द्वारा "रोजगार दो" महाअभियान को लेकर "पैदल मार्च सह धरना प्रदर्शन " प्रखंड कार्यालय उमगाँव में किया गया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस हरलाखी विधानसभा उपाध्यक्ष मुख़्तार अंसारी व महासचिव सुमित कुमार झा ने संयुक्त रूप से किया।यह कार्यक्रम अम्बेडकर चौक से प्रखंड कार्यालय तक पैदल मार्च के साथ शुरू हुआ जो प्रखंड कार्यालय पर सांकेतिक धरना के साथ सम्पन्न हुआ जहाँ वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता और बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस सोशल मिडिया के जोनल संयोजक हिमांशु शेखर झा ने नीतीश कुमार पर जोरदार हमला करते हुए कहा की नितीश - मोदी ने बिहार और हरलाखी के युवाओं को ठगने का काम किया है।पहले तो 2014 में प्रधानमंत्री मोदी जी ने दो करोड़ नौकरी देने के नाम पर देश के युवाओं से झूठ बोला और फिर नीतीश कुमार ने प्रवासी मजदूरों को बिहार में ही रोजगार देने के नाम पर झूठ बोला।आज छः साल हो गए लेकिन ना देश की जनता को मोदी जी ने 12 करोड़ रोजगार दिए और ना ही बड़े शहरों से बिहार लौटे प्रवासी मजदूरों को नीतीश कुमार ने रोजगार दिया।आज हरलाखी युवा कांग्रेस के लिये ऐतिहासिक क्षण है क्योंकि आज युवा कांग्रेस हरलाखी की टीम ने यहाँ की युवाओं के आवाज को उठाने का काम किया।यह तो अभी आगाज हुआ है हम और हमारी टीम आगे भी "रोजगार दो " मुहीम को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी और युवाओं को उनका हक़ मिले इसके लिये सड़क से संसद तक आवाज को बुलंद करेगी। अन्य वक्ता में मुख़्तार अनसारी, सुमित कुमार झा, महेश रॉय इत्यादि थे साथ ही ऑडियो संदेश के माध्यम से युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री अमरीश रंजन पांडेय एवं बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्री गुंजन पटेल जी ने भी अपनी बातों को रखा। इस कार्यक्रम में मुख़्तार अंसारी आदित्य कुमार झा हिमाँशु शेखर झा, सुमित झा नीरज निराला, महेश कुमार, चन्दन कुमार , बिनोद कुमार , माधव झा , मोज़्ज़ाम राजा मुकेश कुमार राय, कृष्णा ठाकुर रौशन ठाकुर , भोला शर्मा राम सुन्दर राय ,राम ललित राय प्रकाश राय इत्यादि उपस्थित थे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें