पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सितम्बर के आखिरी सप्ताह तक चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाने की उम्मीद है। इस बीच चुनाव आयोग ने शुक्रवार को गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन के मुताबिक प्रत्याशी 10 हजार नकद और 28 लाख से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते हैं। बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक कोरोना पॉजिटिव हुए मरीजों के लिए अलग से वोटर लिस्ट बनेगी। जो लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके वोट अलग लाइन लगवाकर डलवाए जाएंगे। कोरोना पॉजिटिव मरीजों को सबसे अंत मे वोट डालने का मौका मिलेगा। बता दें कि कुछ दिन पूर्व चुनाव आयोग की टीम ने उत्तर बिहार के जिलों में तैयारियों का जायजा लेते हुए असंतोष जाहिर की था। हालांकि बदली हुई चुनाव पद्वति के कारण स्वीकार भी किया कि कोविड-19 ने कई पारम्परिक नियमों में बदली तो की ही, कुछ नये को भी जोड़ दिया। इस दौरे के बाद चुनाव आयोग सभी जिलों से रिपोर्ट आते ही अधिसूचना जारी कर देगी। जिलों से रिपोर्टों के आने का सिलसिला शुरू भी हो गया है। भागलपुर में केंद्रीय चुनाव आयोग ने कहा कि कोरोना काल में चुनाव कराना कोई जंग से कम नहीं।
शनिवार, 19 सितंबर 2020
बिहार: कोरोना पॉजिटिव मरीज सबसे अंत में डालेंगे वोट
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें