आज किसानों के प्रतिवाद में दिखी इसकी झलक
पटना 25 सितंबर, भाकपा-माले के राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार की जनता और हमारी पार्टी विश्वासघाती भाजपा-जदयू सरकार को चुनाव में सबक सिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. आज किसानों के प्रतिवाद में इसकी झलक भी मिली है. तथाकथित डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर की सरकार साबित हुई है, इस सरकार को सत्ता से बाहर दिखलाना ही हमारा उद्देश्य है.
आगे कहा कि भाजपा-जदयू के खिलाफ मजदूर-किसान, छात्र-नौजवान, स्कीम वर्कर, मनरेगा मजदूर, प्रवासी मजदूर, शिक्षक समुदाया, आशा-आंगनाबाड़ी-रसोइया आदि सभी कामकाजी हिस्सा गोलबंद होने लगे हैं, और चुनाव में इनके आक्रोश का विस्फोट होगा, जिमसें नीतीश सरकार इस बार दह-बह जाएगी और बिहार में वैकल्पिक सरकार की स्थापना होगी. लड़ी जाने वाली सभी सीटों पर हमारी तैयारी जारी है. हमने अब तक पचास हजार से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप बना लिए हैं, ग्रामीण बैठकंें आयोजित कर ली गई हैं, घर-घर पहुंचने का कार्यक्रम संपन्न हो गया है. चुनाव में हम भाजपा-जदयू के विश्वासघात व उनकी असफलताओं का हर स्तर पर पर्दाफाश करने की रणनीति व माध्यम बना चुके हैं. हमारी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता घर-घर पहुंचेंगे और उनके वर्चुअल प्रचार का जवाब भी मोबाइल से देंगे.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें