मधुबनी : अखिल भारतीय किसान सभा एवम खेत मजदूर यूनियन के रास्त्रव्यापी संयुक्त आह्वान पर मधुबनी में सीपीआई कार्यालय से एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।शहर के विभिन्य मार्गो से निकलकर यह मार्च थाना चौक पर एक सभा मे तब्दील हो गई । सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद ,सचिव मनोज मिश्रा ,खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव जामुन पासवान ने कहा सरकार मजदूरों के साथ मजाक कर रही है । बेरोजगारी अभिशाप बन चुका है । बाढ़ -फिर सुखार के कारण किसानों एवं आम लोगो का बुरा हाल है । महाजनी कर्ज एवं अन्य कर्जो में लगातार बृद्धि हो रही है । अर्थव्यवस्था के दुर्दशा के कारण रोजगार छीना जा चुका है । वक्ताओं ने कहा हमरा संगठन मांग करता है कि सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाय , बाढ़-सुखार से स्थायी निदान के लिए हाई डैम का अविलंब निर्माण किया जाय , रोजगार नही देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता दी जाय । केंद्र एवं राज्य सरकार धार्मिक नीति को आगे कर वोटनीति को मजबूत करने में लगी है , जननीति को समाप्त कर पूजीपतियों को मजबूत किया जा रहा है । आंदोलन तीब्र किया जाएगा । प्रतिवाद मार्च में किशन नेता मिथिलेष झा ,अरविंद प्रसाद ,गणेश झा ,राजेश राम , मोतीलाल शर्मा , ट्रेड यूनियन नेता सत्यनारायण राय ,मजदूर नेता भोगी पासवान ,छोटे ला सहनी , तिलकधारी भारती ,कलाम , महिला नेत्री राजश्री किरण , मजदूर नेता जुबेर अंसारी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
मधुबनी : अखिल भारतीय किसान सभा एवम खेत मजदूर यूनियन के रास्त्रव्यापी संयुक्त आह्वान पर मधुबनी में सीपीआई कार्यालय से एक प्रतिरोध मार्च निकाला गया ।शहर के विभिन्य मार्गो से निकलकर यह मार्च थाना चौक पर एक सभा मे तब्दील हो गई । सभा को सम्बोधित करते हुए बिहार राज्य किसान सभा के उपाध्यक्ष कृपानंद आजाद ,सचिव मनोज मिश्रा ,खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव जामुन पासवान ने कहा सरकार मजदूरों के साथ मजाक कर रही है । बेरोजगारी अभिशाप बन चुका है । बाढ़ -फिर सुखार के कारण किसानों एवं आम लोगो का बुरा हाल है । महाजनी कर्ज एवं अन्य कर्जो में लगातार बृद्धि हो रही है । अर्थव्यवस्था के दुर्दशा के कारण रोजगार छीना जा चुका है । वक्ताओं ने कहा हमरा संगठन मांग करता है कि सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाय , बाढ़-सुखार से स्थायी निदान के लिए हाई डैम का अविलंब निर्माण किया जाय , रोजगार नही देने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता दी जाय । केंद्र एवं राज्य सरकार धार्मिक नीति को आगे कर वोटनीति को मजबूत करने में लगी है , जननीति को समाप्त कर पूजीपतियों को मजबूत किया जा रहा है । आंदोलन तीब्र किया जाएगा । प्रतिवाद मार्च में किशन नेता मिथिलेष झा ,अरविंद प्रसाद ,गणेश झा ,राजेश राम , मोतीलाल शर्मा , ट्रेड यूनियन नेता सत्यनारायण राय ,मजदूर नेता भोगी पासवान ,छोटे ला सहनी , तिलकधारी भारती ,कलाम , महिला नेत्री राजश्री किरण , मजदूर नेता जुबेर अंसारी एवं अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें