दरभंगा : दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर हो दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

दरभंगा : दरभंगा महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर हो दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण

darbhanga-airport-on-maharaja-kameshwar-singh-name
दरभंगा (आर्यावर्त संवाददाता)  देश भर में दरभंगा की पहली हवाई सेवा का परिचालन  सुनिश्चित करने वाले महाराज को सम्मान अवश्य मिलना चाहिए... केन्द्रीय उड्डयन मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण दरभंगा  महाराज कामेश्वर सिंह के नाम पर करने की मांग करते हुए मिथिला लोकतांत्रिक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि महाराजाधिराज ने आजादी के पूर्व से संचालित अपने इस एयरपोर्ट को भारत चीन युद्ध के समय में भारत सरकार को समर्पित कर दिया था... दरभंगा महाराज देश के संविधान सभा के सदस्य भी थे और उन्होंने अपनी अकूत संपत्ति देशहित और जन कल्याणकारी कार्यों के लिए समर्पित भी कर रखा है जिसका लाभ आम जनों को हमेशा से मिलता आ रहा है...सरकार केवल महाराज की संपत्ति को अधिग्रहण मात्र करने लिए नहीं है और सरकार को दरभंगा महाराज और मिथिला के प्रति कृतज्ञता दर्शाने के लिए आगे आना चाहिए...

manoj jha
अपनी इस मांग पर जोर देते हुए अध्यक्ष मनोज झा ने कहा है कि दरभंगा महाराजक की जमीन पर बहुत सारी जनोपयोगी संस्थान आदि संचालित हैं और अगर ये नहीं होता तो आमजनों को विभिन्न प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ता...इतना ही नहीं अगर महाराज की संपत्ति उपलब्ध नहीं होती तो इन सब संस्थानों का संचालन हम मिथिलावासियों के लिए  दिवास्वप्न ही रहता... मिथिला के विमानन इतिहास पर बात करते हुए मोर्चा के अध्यक्ष मनोज झा ने कहा कि हमें इस बात पर गर्व करना चाहिए कि दरभंगा महाराज के बल पर ही हमारा विमानन इतिहास गौरवशाली और उन्नत रहा है...दरभंगा एविएशन के नाम से महाराज दरभंगा द्वारा संचालित भारत की पहली हवाई कार्गो सेवा का इतिहास देश जानता है और ऐसी परिस्थिति में हम दरभंगा एयरपोर्ट का नामकरण महाराज कामेश्वर सिंह मिथिला एयरपोर्ट करने की मांग करते हैं और यह कहीं से भी महाकवि विद्यापति का अपमान या विरोध नहीं है... महाकवि विद्यापति हमारे अराध्य थे और रहेंगे जिनको निखारने और साहित्यिक रुप से भी स्थापित करने में दरभंगा महाराज के योगदान को कथमपि भूलाया नहीं जा सकता है... उक्त वर्तमान विन्दु पर सरकार के साथ ही समस्त मिथिलावासियों को दरभंगा महाराज के प्रति कृतज्ञता जताने के लिए आगे आने और इस मांग को बल देने का आग्रह भी किया है... 

कोई टिप्पणी नहीं: