बिहार : कोरोना और बाढ़ को देखने आ रहा चुनाव आयोग! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

बिहार : कोरोना और बाढ़ को देखने आ रहा चुनाव आयोग!

ec-will-visit-bihar-to-inspact-flood-and-covid
बिहार मेें बढ़ते कोरोना के कहर और बीती रात गंडक की तीसरी हिट के बीच के कारण उत्तर बिहार के कई जिलों में त्राहिमाम की स्थिति पुनः बन गई है। आज वाल्मीकिनगर बराज से पुनः 3 लाख 30 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण पूर्वी चम्पारण, पश्चिमी चम्पारण, गोपालगंज सहित कई जिलों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। इसी कोरोना और बाढ़ के बीच चुनाव आयोग की टीम बिहार में कल दस्तक दे देगी। 



मुख्य चुनाव आयुक्त ने खुद इसकी घोषणा कर दी है। बिहार पहला राज्य है जहां प्राकृतिक संकटों के बीच जनरल असेम्बली चुनाव की घोषणा नवम्बर में प्रस्तावित है। हालांकि भाजपा-जद-यू छोड़ कर कई पार्टियां कई पार्टियों ने इस समय में चुनाव के प्रस्ताव को खारिज करते हुए चुनाव तिथि बढ़ाने की मांग पर अड़ीं हैं। एनडीए का घटक लोजपा खुद चुनाव के विरोध में आ गई है। चुनाव आयोग के पुनः धमकने से राजनीतिक गलियारे में कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं। इन्हीं कयासों में यह भी है कि कई जिलों की रिपोर्ट कोरोना और बाढ़ के कारण आयोग तक पहुंची नहीं है। जबकि बाढ़ ने दुबारा हिट कर दिया है। नेपाल में लगातार हो रही वर्षा से जलग्रहण क्षेत्र में जल प्लावन होने की आशंका है। इसको देखते हुए जल संसाधन विभाग ने नदियों के किनारे गश्त तेज करने का निर्देश जारी किया है। टीम बाजाप्ता गश्त के लिए रवाना भी हो गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: