पटना : चुनाव की सरगर्मी बढ़ने के साथ ही बिहार में ट्रांसफर व पोस्टिंग का दौर भी जारी है।इस बीच बिहार में 4 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है। इनमें से बेतिया की एसपी निताशा गुड़िया का भी स्थानांतरण किया गया है। इसके अलावा मुजफ्फरपुर टाउन एसपी और बक्सर एसपी का भी स्थानांतरण किया गया है। इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक बक्सर के एसपी आईपीएस उपेंद्र नाथ वर्मा को बेतिया का एसपी बनाया गया है। 2008 बैच की आईपीएस और बेतिया एसपी निताशा गुड़िया को आर्थिक अपराध इकाई का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गृह विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 2012 बैच के आईपीएस अफसर नीरज कुमार सिंह को बक्सर का नया एसपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर आईपीएस राजेश कुमार को मुजफ्फरपुर का नया सिटी एसपी बनाया गया है।
गुरुवार, 17 सितंबर 2020
बिहार : चुनावी ट्रांसफर व पोस्टिंग का दौर जारी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें