पटना : बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को पटना स्थित एक होटल में मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। पूरी तरह अत्याधुनिक शैली में बने सेंटर का उद्घाटन करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह अपने तरह का अनोखा मीडिया सेंटर है, जहां से भाजपा की मीडिया संबंधी सारी आवश्यकताएं पूरी होंगी। मीडिया सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मीडिया सेंटर के उद्घाटन होने से पार्टी के कार्यों में गति आएगी और मीडिया से जुड़े लोगों को समाचार संकलन में सुविधा होगी। मौके पर मौजूद पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि लोकसंवाद की दृष्टि से यह क सराहनीय कार्य है। भाजपा के राष्ट्रीय सहमीडिया प्रभारी संजय मयूख ने कहा कि यह पहली बार है कि बिहार भाजपा अपने मीडिया सेंटर को प्रदेश कार्यालय से बाहर ले जा रही है। यह समय की मांग है। इस अवसर पर भाजपा एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार प्रदेश का यह मीडिया सेंटर पूरे देश में मॉडल बनेगा। उन्होंने कहा कि मीडिया सेंटर अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। भाजपा युगानुकुल परिवर्तन में विश्वास रखती है, इसी सोच का परिणाम यह मीडिया सेंटर है। इस अवसर आईटी सेल संयोजक मनन कृष्ण समेत कई नेता उपस्थित थे।
शुक्रवार, 11 सितंबर 2020
बिहार " भाजपा के मीडिया सेंटर का फडणवीस ने किया उद्घाटन
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें