बिहार : गया जिला की स्थापना दिवस 3 अक्टूबर को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 सितंबर 2020

बिहार : गया जिला की स्थापना दिवस 3 अक्टूबर को

3 अक्टूबर 1865 में गया जिला की स्थापना हुई थी। वर्ष 1976 में गया जिला से दो अनुमंडल को काट कर औरंगाबाद और नवादा जिले की स्थापना की गई....
gaya-district-staiblishment-day
गया, 21 सितम्बर। जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में 156वां जिला स्थापना दिवस की तैयारी के लिए पदाधिकारियों एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ विचार विमर्श किया गया।  बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण इस वर्ष स्थापना दिवस एक सादे समारोह में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला स्थापना दिवस के मौके पर रन फ़ॉर गया का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके एवज में कोई दूसरा प्लान तैयार करने का सुझाव दिया।  उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस गया में रक्तदान शिविर आयोजन किया जाएगा। इसके लिए संबंधित तैयारी सिविल सर्जन एवं सचिव रेड क्रॉस सोसाइटी को करने का निर्देश दिया। 



स्थापना दिवस के अवसर पर इस वर्ष फैंसी क्रिकेट मैच का भी आयोजन नहीं किया जाएगा इसके एवज में ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता एवं कोविड-19 पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।  पूर्व की तरह इस वर्ष भी प्रकाश की व्यवस्था, साफ सफाई की व्यवस्था पर्याप्त रहेगा। इस वर्ष जिला स्थापना दिवस के मौके पर कोई भी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, चिकित्सा कर्मी, पारा मेडिकल स्टाफ, पदाधिकारी एवं कर्मी को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाहरणालय परिसर में गया जिला का मानचित्र या गया जिला के स्वीप लोगो (logo) का रंगोली बनाकर उसमें 156 मोमबत्तियां जलाई जाएंगी। साथ ही जिला स्थापना दिवस के अवसर पर स्लम एरिया एवं गरीब गुरबा के बीच मास्क एवं साबुन का वितरण किया जाएगा। बैठक में नगर आयुक्त गया नगर निगम श्री सावन कुमार उप विकास आयुक्त श्री सुमन कुमार अपर समाहर्ता श्री मनोज कुमार जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: