विक्रांत-यामी की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना 'लोल' रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 22 सितंबर 2020

विक्रांत-यामी की फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना 'लोल' रिलीज़

ginni-weds-sunny-song-release
मुंबई, 21 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी और यामी गौतम की आने वाली फिल्म 'गिन्नी वेड्स सनी' का पहला गाना 'लोल' रिलीज़ हो गया है।गिन्नी वेड्स सनी का पहला गाना ‘लोल’ रिलीज़ कर दिया गया है। यह गाना सोनी म्यूजिक इंडिया के बैनर तले रिलीज़ किया गया है। गाने में विक्रांत और यामी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को पायल देव ने कंपोज कर देव नेगी के साथ मिलकर स्वरबद्ध भी किया है। इस गाने को कुणाल वर्मा ने लिखा है।सोनी म्यूजिक इंडिया के सीनियर डायरेक्टर - मार्केटिंग, सानुजीत भुजबल का मानना हैं कि ‘गिन्नी वेड्स सनी’ एक फील गुड फिल्म है, और म्यूज़िक फिल्म की कहानी का एक अभिन्न हिस्सा है। हम इस फिल्म का पहला गाना ' लोल' रिलीज कर दर्शकों और श्रोताओं का मूड सेट करना चाहते हैं जिससे वे इस फिल्म के म्यूजिक एल्बम से उम्मीद बनाए रखें। मैं पायल देव, कुणाल और देव की सराहना करता हूं कि उन्होंने मिलकर इतना बेहतरीन गाना बनाया है।पायल देव का मानना है कि मुझे इस गाने को कंपोज करने में बहुत मज़ा आया।कुणाल ने इसे बहुत ही बेहतरीन तरीके से लिखा है, युवा पीढ़ी इस गाने से ज़रूर रिलेट कर पाएंगे। इस तरह की क्रिएटिव कंपोजिशन पर नियंत्रण रखने की सबसे खास बात यह है कि आपको रोकने टोकने वाला कोई नहीं। मुझे इस गाने को बनाने के लिए पूरी छूट दी गई थी ताकि मैं एक अच्छा और मज़ेदार गाना बना सकूं। मुझे लोगों कि प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतज़ार है।

कोई टिप्पणी नहीं: