नयी दिल्ली 05 सितंबर, कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि सरकार ने बेरोजगारी कम करने के उपाय करने की बजाय सरकारी नौकरियों में नयी भर्ती पर रोक लगाने का सर्कुलर निकाला है और इसे तत्काल वापस लिये जाने की मांग की है। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने शनिवार को यहा पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने कल एक सर्कुलर जारी कर नया सरकारी पद सृजित करने पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही मौजूदा खाली पदों को भरने और यहां तक कि सलाहकार नियुक्त करने पर भी रोक लगा दी है।
उन्होंने इस सर्कुलर को बहुत ही गंभीर बताते हुए कहा कि दो करोड़ लोगों को हर साल नौकरी देने की बात करने वाली सरकार ने कुछ ही महीने दो करोड़ लोगों की नौकरी छीन ली है। देश की आर्थिक हालत बहुत खराब बताते हुए उन्होंने कहा कि 45 साल में पहली बार जीडीपी में इतनी गिरावट आई है कि वह रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गई है। इससे देश मे आर्थिक संकट बहुत गहरा गया है और अब इससे उबरने के लिए एक कदम आगे बढ़कर आने की बजाय सरकार यह सर्कुलर लायी है जिसे तत्काल वापस लिया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें