किसानों के मुद्दे पर हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 18 सितंबर 2020

किसानों के मुद्दे पर हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दिया

harsimrat-kaur-badal-resign
नयी दिल्ली, 17 सितम्बर, शिराेमणि अकाली दल (बादल) के नेता एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसानों के मुुद्दे को लेकर इस्तीफा दे दिया है। श्रीमती कौर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे भेज दिया है। उन्होंने ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह किसान विरोधी अध्यादेशों का विरोध करते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप के खड़ी हैं। वहीँ शिरोमणि अकाली दल ने आज कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयकों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान इनका विरोध किया और सरकार से इन्हें वापस लेने की माँग की। शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पर एक साथ हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुये कहा कि यदि ये दोनों विधेयक कानून बन गये तो पंजाब के किसान बर्बाद हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब देश की किसानी का दिल है। अनाज उपज का 50 प्रतिशत पंजाब में पैदा होता है। इसलिए पंजाब के किसानों का विरोध देश के किसानों के विरोध का प्रतिनिधित्व करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: