नयी दिल्ली, 17 सितम्बर, शिराेमणि अकाली दल (बादल) के नेता एवं केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने किसानों के मुुद्दे को लेकर इस्तीफा दे दिया है। श्रीमती कौर ने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काे भेज दिया है। उन्होंने ट्वीट करके अपने इस्तीफे की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि वह किसान विरोधी अध्यादेशों का विरोध करते हुए केन्द्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि वह किसानों के साथ उनकी बेटी और बहन के रूप के खड़ी हैं। वहीँ शिरोमणि अकाली दल ने आज कृषि क्षेत्र से संबंधित दो विधेयकों पर लोकसभा में चर्चा के दौरान इनका विरोध किया और सरकार से इन्हें वापस लेने की माँग की। शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल ने कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्द्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020 और कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार विधेयक, 2020 पर एक साथ हुई चर्चा में हिस्सा लेते हुये कहा कि यदि ये दोनों विधेयक कानून बन गये तो पंजाब के किसान बर्बाद हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब देश की किसानी का दिल है। अनाज उपज का 50 प्रतिशत पंजाब में पैदा होता है। इसलिए पंजाब के किसानों का विरोध देश के किसानों के विरोध का प्रतिनिधित्व करता है।
शुक्रवार, 18 सितंबर 2020
किसानों के मुद्दे पर हरसिमरत कौर बादल ने इस्तीफा दिया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें