नयी दिल्ली ,15 सितंबर, कोरोना वायरस कोविड-19 के खिलाफ अग्रिम मोर्चे पर मुस्तैदी से डटे डॉक्टर तथा नर्स सहित सभी स्वास्थ्यकर्मियों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज बीमा योजना की अवधि को दोबारा छह माह यानी 180 दिन की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि 50 लाख रुपये की इस बीमा योजना को 30 मार्च को 90 दिन के लिए लागू किया गया था। इसकी अवधि बाद में 90 दिन और बढ़ाकर 25 सितंबर तक की गयी थी लेकिन आज फिर अवधि में छह माह की बढ़ोतरी कर दी गयी है। इस बीमा पैकेज का लाभ उन स्वास्थ्यकर्मियों को मिलता है , जो कोरोना संक्रमित के उपचार से सीधे जुड़े हैं,भले ही वे डॉक्टर हों, नर्स हों, सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता हों या किसी केंद्रीय, राज्य सरकार या केंद्र शासित प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के काल में काम पर रखे गये निजी अस्पताल के कर्मचारी हों, सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी हों, वालंटियर हों, स्थानीय निकाय से जुड़े हों, अनुबंधित कर्मचारी हों, दिहाड़ी कर्मचारी हों, एड हॉक पर हों या किसी अन्य माध्यम से काम पर रखे गये हों। इस बीमा योजना का लाभ हर आयुवर्ग के स्वास्थ्यकर्मियाें के लिए है और उन्हें इसके लिए पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इस बीमा योजना की प्रीमियम राशि का पूरा भुगतान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस योजना को न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड लागू कर रही है, जो योजना के लिए बनाये गये दिशानिर्देंशों के आधार पर बीमित राशि का आवंटन करती है
बुधवार, 16 सितंबर 2020
स्वास्थ्यकर्मियों की बीमा योजना की अवधि छह माह के लिए बढ़ी
Tags
# देश
# स्वास्थ्य
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
स्वास्थ्य
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें