बिहार : रोटरी क्लब के गतिविधियों को हेमा मालिनी ने सराहा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 21 सितंबर 2020

बिहार : रोटरी क्लब के गतिविधियों को हेमा मालिनी ने सराहा

hema-malini-appricite-rotery-club-of-chnakya
पटना (आर्यावर्त संवाददाता)  वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या द्वारा वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता (सोलो डांस कम्पटीशन) का आयोजन किया गया जिसमें भारतवर्ष के कोने-कोने से रोटरी क्लब के सदस्यों एवं उनके परिजनों ने हिस्सा लिया| इस वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि सांसद एवं वॉलीवुड की सुपरस्टार अभिनेत्री हेमा मालिनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय रोटरी के निर्वाचित अध्यक्ष शेखर मेहता भी शामिल थे| इस कार्यक्रम के लिए देश के सभी रोटरी क्लब के सदस्यों को भाग लेने के लिए  एक महीने पहले आमंत्रित किया गया था और आग्रह किया गया था कि जो भी सोलो डांस कम्पटीशन में भाग लेना चाहते हैं, अपने डांस का वीडियो बनाकर भेजे। कुल 170 डांस के वीडियो आये हैं| इस नृत्य प्रतियोगिता की निर्णायक मंडली हैं, नृत्य कला मंदिर के प्रशिक्षकगण जिसका नेतृत्व सुदीपा घोष ने किया।

कार्यक्रम को रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या की मोनी त्रिपाठी, रुचि चौधरी, सोनल जैन एवं तृषा बंका ने बहुत ही अनोखे ढंग से प्रस्तुत किया| इसमें प्रतियोगियों का नृत्य, सुपर स्टार  ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर, हेमा मालिनी के सामने हुआ। इस सोलो डांस कम्पटीशन के लिए कुल एक लाख इक्यावन हजार रूपये का परितोष दिया गया। अध्यक्ष आशीष बंका ने बताया कि इस कार्यक्रम से कोष अर्जित किया जाएगा जिसे गरीब बच्चों की पढ़ाई में खर्च किया जाएगा। रोटरी क्लब ऑफ चाणक्या द्वारा आयोजित वर्चुअल नृत्य प्रतियोगिता (सोलो डांस कम्पटीशन) की सराहना करते हुए हेमा मालिनी ने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त की| उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना काल में आयोजित इस वर्चुअल प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों का जोश और जनून बेहद प्रशंसनीय है| यह संस्था निरंतर समाजिक सेवा में लगी रहती है| नवनिर्वचित  अंतरराष्ट्रीय रोटरी अध्यक्ष शेखर मेहता ने हेमा मालिनी का आभार व्यक्त किया जो इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनकर गरीब बच्चों के शिक्षा में सहयोग किया है। इस कार्यक्रम में रोटरी मंडलाध्यक्ष राजन गंडोत्रा, कामल सांघवी, विवेक कुमार, गोपाल खेमका, क्लब के सचिव संदीप चौधरी, चिन्तन जैन इंसान जैन, अर्चना जैन, नम्रता नाथ, बिनोद तोदी, संजीव मुनका, डॉ अशोक कुमार सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष से करीब 800 लोगों ने भाग लिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: