पटना/रांची : चारा घोटाला मामला में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मिलने पहुंचे हैं।इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। फिलहाल लालू यादव रिम्स निदेशक के केली बंगला में इलाजरत हैं। इस बीच बिहार के जदयू नेता और सूचना जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि इस मुलाकात से लोकतंत्र शर्मसार हुआ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सरकार में मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के महामंडलेश्वर सजायाफ्ता लालू प्रसाद के दरबार के दरबार में मत्था टेकने झारखंड सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन पहुंचे। नीरज ने फिल्मी गाना के तौर पर कहा कि हेमंत सोरेन लालू ये यही फरियाद कर रहे होंगे कि मुद्दत हुई दरस को तेरे, दर्शन करने आया हूं, अब परदा जरा उठा दो जलवा जरा दिखा दो, विनती तुम्हें सुनाने आए हैं तेरे दर पे।नीरज कुमार ने सवाल उठाया था और कहा था कि लालू के बंगले पर लिफाफा पहुंच रहा है। हालांकि लालू यादव से मुलाकात पर बोले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि में उनसे उनका स्वास्थ्य का हालचाल जानने के लिए वहां पहुंचा। ये कोई राजनीति मुलाकात नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को लेकर चर्चा राजनीतिक मंच पर होगी। तथा जेएमएम बिहार विधानसभा चुनाव में अहम भूमिका निभायेगी।
शनिवार, 12 सितंबर 2020
बिहार : लालू से मिले हेमंत, जदयू हुई हमलावर
Tags
# झारखण्ड
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
झारखण्ड,
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें