गया, 01 सितम्बर। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 को सफलतापूर्वक एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए गठित कोषांगों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह द्वारा कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ससमय कोषांग से संबंधित कार्य/प्रतिवेदन तैयार करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए प्रतिदिन नियमित रूप से अपने कोषांगों से संबंधित कार्यों की समीक्षा अवश्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि विधानसभा चुनाव नियत समय पर होंगे अतः सभी पदाधिकारी एवं कर्मी पूरी तरह इलेक्शन मोड में आ जाएं।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि इस बार के चुनाव में कोविड-19 के प्रोटोकॉल तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं समय-समय पर सरकार द्वारा दिए जा रहे मार्गदर्शन का पूरी तरह अनुपालन करें। उन्होंने सभी निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं कोषांगों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी कार्य में मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तथा सामाजिक दूरी का पूरी तरह ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में कार्मिक कोषांग का महत्वपूर्ण योगदान होगा। कर्मियों की प्रतिनियुक्ति में पूरी सावधानी बरतनी होगी। जिला स्तरीय प्रशिक्षण पदाधिकारी एवं कर्मियों को दिया जा चुका है। अतः प्रशिक्षण में दिए गए निर्देश तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन अवश्य करें। उन्होंने वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी सामग्री कोषांग को निर्देश दिया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल का मटेरियल कोषांग पूरी तरह अनुपालन करें। मीडिया कोषांग के वरीय पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला अंतर्गत संबंधित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें ताकि मीडिया प्रतिनिधि निर्वाचन कार्य ईवीएम/ वीवीपैट की हैंड्स ऑन ट्रेनिंग मीडिया प्रतिनिधियों को चुनाव में क्या करे क्या न करे (DO AND DON'T) से भलीभांति परिचित हो जाएं। शीघ्र ही मीडिया प्रतिनिधियों को ट्रेनिंग की तिथि निर्धारित की जाएगी।
बैठक में वरीय पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा बताया गया कि मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यों का कैलेंडर तैयार किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम यथा रंगोली, मेहंदी, चित्रकला प्रतियोगिता, साइकिल रैली, मशाल जुलूस, दिव्यांगों के खेलकूद, ऑनलाइन निबंधन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, स्लोगन लेखन, डोर टू डोर कम्पैन, मतदान के लिए शपथ/ संकल्प ग्रहण इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्य में जीविका, भारत स्काउट एंड गाइड, शिक्षा विभाग, आईसीडीएस, नेहरू युवा केंद्र इत्यादि सहयोगी संस्था मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में पूरी तरह सहयोग कर रहे हैं। बैठक में उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त गया नगर निगम, सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर सदर, सहित कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें