नयी दिल्ली, 05 सितंबर, आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होना है और इसका कार्यक्रम रविवार को जारी हो सकता है। आईपीएल के चैयरमैन बृजेश पटेल के अनुसार आईपीएल के 13वें सत्र का कार्यक्रम रविवार को जारी हो सकता है। आठों टीमें 20 और 21 अगस्त को यूएई पहुंच गयी थीं और प्रोटोकॉल के अनुसार क्वारंटीन अवधि गुजरने के बाद अभ्यास शुरू कर चुकी हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के दो खिलाड़ी सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे जिससे उसका अभ्यास सत्र सबसे आखिर में चार सितम्बर को जाकर शुरू हो पाया। सभी टीमों को आईपीएल के कार्यक्रम का इन्तजार है। इस बीच गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज श्रीलंका के लसित मलिंगा और गत उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के दो खिलाड़ी उपकप्तान सुरेश रैना और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह निजी कारणों का हवाला देकर आईपीएल से हट चुके हैं। चेन्नई के 13 सदस्य अभी 14 दिन के क्वारंटीन में हैं और मुंबई तथा चेन्नई ने अपने हटे खिलाड़ियों के लिए अभी तक वैकल्पिक खिलाड़ी की मांग नहीं की है।
शनिवार, 5 सितंबर 2020
रविवार को जारी हो सकता है आईपीएल का कार्यक्रम
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें