सिल्वर स्क्रीन पर फिर धूम मचायेगी अनिल-जैकी की जोड़ी! - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

सिल्वर स्क्रीन पर फिर धूम मचायेगी अनिल-जैकी की जोड़ी!

jackie-shroff-anil-kapoor-work-together
मुंबई, 16 सितंबर, बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर और जैकी श्राफ की सुपरहिट जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर से धूम मचाती नजर आ सकती है।बॉलीवुड के राम-लखन यानी जैकी श्राफ और अनिल कपूर की जोड़ी ने राम-लखन, परिंदा, काला बाजार, कर्मा, अंदर बाहर, युद्ध, परिंदा, 1942 ए लव स्टोरी, त्रिमूर्ति, लज्जा जैसी कई फिल्मो में साथ काम किया है। अनिल और जैकी की जोड़ी सिल्वर स्क्रीन पर फिर साथ नजर आ सकती है।अनिल कपूर ने सोशल मीडिया पर समुद्र तट पर दौड़ते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिस पर जैकी श्रॉफ ने कमेंट करते हुए एक फायर इमोजी शेयर की। अनिल ने जैकी के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, “हमारी अगली फिल्म के लिए तैयार हो जाओ...टीम इस पर काम कर रही है।” इसके बाद जैकी ने इस प्रतिक्रिया का एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए हां का संकेत देते हुए थैम्ब प्रेस किया। उन्होंने लिखा,“बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं मेरे लखन।” अनिल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मैं लॉकडाउन में समुद्र तट पर जाने और वहां दौड़ने का सपना देख रहा था। आखिरकार मैं समुद्र तट पर पहुंचा और मेरे ट्रेनर ने मुझे कहा कि फिटनेस सबसे पहले आती है।”

कोई टिप्पणी नहीं: