जयनगर/मधुबनी : जिले के जयनगर में अधिवक्ता सह पूर्व पत्रकार वीरेंद्र कुमार यादव उर्फ वीरू बाबु के एक अन्य किताब का विमोचन एवं लोकार्पण शहर के कई गणमान्य अतिथियों के मौजूदगी में जयनगर अधिवक्ता संघ कार्यालय में हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जयनगर अनुमंडल पदाधिकारी बेबी कुमारी थी। वहीं, इस कार्यक्रम का मंच संचालन अधिवक्ता चंदेश्वर यादव ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता सह पुस्तक के लेखक बीरू बाबू ने बताया कि इस पुस्तक को लिखने का उद्देश्य जयनगर की उपलब्धि एवं इसके बारे में अधिक से अधिक रोचक बातें जानना था, उम्मीद है आप सभी को ये पुस्तक पसंद आएगी। वहीं, एसडीएम बेबी कुमारी ने कहा कि इस तरह का कार्य अतिप्रशंशनिय है। इस तरह के पुस्तक से जयनगर की विद्वता की पहचान झलकती है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर शहर के बुद्धिजीवी विमल मस्कारा, प्रो० शिव कुमार निखिलेश, कमलाकांत झा, अजित झा “आजाद”, अखिलेश्वर सिंह, डॉ० वीरेंद्र झा रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता श्यामकिशोर सिंह ने किया। वहीं, वीरू बाबु की इस पुस्तक का लोकार्पण अखिलेश्वर सिंह ने किया। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में स्थनीय लोग मौजूद रहे।
बुधवार, 16 सितंबर 2020
मधुबनी : नगर गाथा जयनगर नामक पुस्तक का हुआ लोकार्पण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें