पटना: इंजीनियर्स डे के मौके पर जदयू कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बिहार सरकार के मंत्री व जदयू नेता अशोक चौधरी व संजय झा ने आकड़ों के जरिये 15 साल बनाम 15 साल में हुए कामों का अंतर बताते हुए संजय झा ने कहा कि 15 साल में सरकार ने बिहार को आगे बढ़ाया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इंजीनियर हैं, काम के बारे में जानते हैं। संजय झा ने कहा कि 1997 से जल संसाधन विभाग में बहाली नहीं हुई थी, 2020 में बहाली हुई। 2005 में बिहार में एनएचआइ 7583 किलोमीटर था, अब 13 हजार किलोमीयर हो गया है। ग्रामीण सड़क 2005 तक 835 किलोमीयर थी, जो अब 96500 किलोमीटर हो गई है। हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज खुला, एनआईटी खुला। आज ही केंद्र सरकार ने एम्स पास किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दरभंगा में एम्स बनाने की मांग थी, जो पूरी हुई। अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पढ़ते नहीं हैं, वे राज्य का नेतृत्व करना चाहते हैं। उनको ब्रिज और अप्रोच का अंतर नहीं पता है, वो चरवाहा विद्यालय की संस्कृति की बात करते हैं। विशेष राज्य का दर्जा जदयू लगातार उठाती रही है, हम चाहते हैं बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले। चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कई पैकेज दिए हैं, जिन पर काम हो रहा है। केंद्र से उम्मीद के मुताबिक मदद नहीं मिल पायी, यूपीए वन और टू में उपेक्षा की गई।
मंगलवार, 15 सितंबर 2020
बिहार जदयू ने फिर उठाया विशेष राज्य के दर्जे की मांग
Tags
# बिहार
# बिहार चुनाव
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार चुनाव
Labels:
बिहार,
बिहार चुनाव
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें