झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 सितम्बर

जिले के पीड़ित  किसानों की समस्याओं को लेकर आज दोपहर माननीय महामहिम राज्यपाल के नाम रैली प्रदर्शन कर कलेक्टर महोदय को सौंपा ज्ञापन।

jhabua news
झाबुआ । जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आज कर्ज माफी और बिजली की कटोती एवं फसल समस्याओं से जूझ रहे प्रदेश के किसानों की वर्तमान समस्याओं को लेकर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं क्षे़त्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में विधायक सुश्री कलावती भूरिया, विधायक वीरसिंह भूरिया, विधायक वालसिंह मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष नन्दलाल मेड़, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष हेमचन्द डामोर, रूपसिंह डामोर, युवा नेता डाॅ. विक्रांत भूरिया सहित जिले के ब्लाॅक अध्यक्षगण किसान प्रतिनिधिगण एवं कांग्रेसजनों की उपस्थिति में आज किसान रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय  पहंुचकर महामहिम राज्यपाल के नाम कलेक्टर रोहितसिंह को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन का वाचन युवक कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ. विक्रांत ने किया । आज पूर्वाहन 11 बजे से ही  किसान जनप्रनिधिगण, कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण स्थानीय बस स्टेंड पर एकत्रित हुए, वहां पर एक विशेष सभा का आयोजन भी किया गया। इस सभा को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आढ़े हाथों लेते हुए उन्हें किसान विरोधी करार दिया। श्री भूरिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले चुनाव में किसानों के लिए जो वादे किये थे उसे पुरा करने में कांग्रेस सरकार ने तत्काल कदम उठाए थे। तथा प्रदेश के लाखों लोगों के दो लाख तक के कर्ज माफ कर दिए गए थे, कांग्रेस सरकार पूरी इंम्मानदारी से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वीत की थी लेकिन बीच में ही भाजपा ने कांगे्रस के विधायकों को खरीद फरोख्त कर कांग्रेस सरकार को गिराने का काम किया। वर्तमान में समय पर बारिश ना होने के कारण किसानों की फसलों पर किट लगने पर किसानों की फसल बर्बाद हो गई, एक ओर जहां पर कोरोना महामारी के कारण जूझ रहा था वहीं बर्बाद फसलों में किसानों की कमर ही तोड़ दी है, कई किसानों को तो घर चलाना मुश्किल हो रहा है किन्तु भाजपा की गुन्गी, बहरी सरकार सोई हुई है, तथा किसानों को कोई राहत नहीं मिल पा रही है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा किसानों के हित में फैसले लिए तथा समय-समय पर कर्ज माफ किए है। जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने इस अवसर कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में बूरी तरह विफल हो गई है, न तो उन्हें प्रदेश की चिन्ता है और न ही किसानों की चिन्ता है, आज किसान बर्बाद फसल के कारण रोने को मजबूर है। किन्तु उसका पूरा ध्यान उपचुनाव में केन्द्रीत है। सुश्री कलावती भूरिया ने प्रदेश सरकार से किसानों को बर्बाद हुई फसल का सर्वे करवाकर तत्काल मुआवजा देने की मांगी की है। यदि मुआवजा नहंी दिया गया तो हम सड़कों पर आन्दोलन करने से भी नहीं हिसकेंगे । पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा ने कहा कि मेरी विधानसभा में सोयाबीन, मक्का, टमाटर, कपास आदि की फसलें वर्षा की खेस के कारण किट लगने से बर्बाद हो गई है। उन्होंने सरकार से सर्वे कराने की मांग करते हुए कहा कि किसानों की बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा शिघ्र प्रदान करें। थांदला विधायक वीरसिंह भूरिया ने भी किसानों की न्यायाचित मांग को पूरा करने की मांग प्रदेश सरकार से की  है। इस अवसर पर पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष रूपसिंह डामोर, हेमचन्द डामोर, किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष नन्दलाल मेड़, युवा नेता एवं विधायक प्रतिनिधि डाॅ. विक्रांत भूरिया, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल आदि ने संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला कांग्रेस सेवादल संगठक राजेश भटट् ने किया, एवं आभार ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष काना गुण्डिया ने माना । सभा के पश्चात किसान एवं कांग्रेसजन रैली के रूप में कोविड 19 के नियम के तहत सोशलडिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क एवं मुंह ढककर तथा हाथांे को सेनेटाईज कर रैली के रूप में कलेक्टर कार्यालय पहंुचे । लोगों के हाथों में कांग्रेस का झण्डा एवं हाथों में बर्बाद हुई फसलों के नमूने लिये हुए थे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, उपाध्यक्ष चन्द्रवीरसिंह राठौर, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नु बेन डोडियार, राजेश भरावा, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्षगण कैलाश डामोर, मथियास भूरिया, आशिष भूरिया, अग्नि नारायणसिंह, यामिन शेख, गेन्दाल डामोर, भूरसिंह, फतेहसिंह भाबर, रतनसिंह केमता, नरेन्द्रपालसिंह सलुनिया, शंकरसिंह भूरिया, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, जिला आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन, कांग्रेस पदाधिकारी नटवरसिंह नायक, विनय भाबोर, विजय भाबोर, मानसिंह मेड़ा, रशीद कुरेशी, हेमेन्द्र कटारा, शायरा बानौ, मालु डोडियार, कनु भाई बसैर, रकसिंह सरपंच, विक्रम, उदा मचार, जीवन ठाकुर, हिरालाल डाबी, सलैल पठान, निलेश कटारा, नेहाल पडियार, कलावती मेड़ा, कलावती गेहलोद, शारदा अमरसिंह, शारदा भाबोर, जितेन्द्र शाह, जय मुणिया सहित कांग्रेस पदाधिकारीगण सरपंच, पंच अनसिंह सरपंच ढेबर बड़ी, मान्ना सरपंच पिपलिया पारा रोड़, खीमा भाई, मकना भाई  विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, किसान कांग्रेस के पदाधिकारीगण, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जिले पिड़ित किसान उपस्थित थें।



कोविड-19 वेेलफेयर वर्चुअल आॅनलाईन करातेे प्र्रतियोगिता में झाबुुआ जिले के खिलाड़ियांे ने किया नाम रोषन, कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ ने दी बधाईयां

jhabua newsझाबुआ। अमटयूअर कराते एसोसिएषन मप्र, उर्मिल षिक्षण एवं प्रषिक्षण समिति एवं स्पोर्टस एसोेसिएषन मिक्स मार्षल आर्ट मप्र केे संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वेेलफेयर वर्चुअल करातेे प्र्रतियोगिता का आयोेजन बीती 25 से से 30 अगस्त तक किया गया था। इस प्रतियोगिता का आयोजन आॅनलाईन किया गया। जिसमें देष के कई राज्यों, जिसमे मप्र, गुुजरारात, राजस्थान, असस, उत्तरप्रदेेष, महाराष्ट, वेस्ट बंगाल, दिल्ली, केरल आदि राज्यों के 500 से अधिक कराते खिलाड़ियों नेे बढ-चढकर भाग लेकर आॅनलाईन रजिस्टेषन करवाया। जानकारी ्रदेते हुए कराते एसोसिएषन आॅफ झाबुआ के सचिव सूर्यप्रतापसिंह ने बताया कि यह देष की पहली ऐसी प्रतियाोगिता रहीं,, जिसमें एकत्रित राषि का उपयोग पीएम कोविड-19 फंड में जमा किया जाएगा। इस प्रतियोगिता का श््राुल्क मात्र 100-150 रखा गया था। झाबुआ जिले के खिलाड़ियों ने इसमें ंबढ़-चढ़कर अलग-अलग भार वर्ग में भाग लिया एवं सफलता प्राप्त की।

जिले से इन्हांेंने किया सराहनीय प्रदर्षन
एसोसिएषन के सचिव श्री सिंह ने आगे बताया कि प्रतियाोगिता में झाबुआ जिले की निधि त्रिपाठी ने काता में रजत एवं कुमिते में स्वर्ण, इति श्रीवास्तव नेे कुमतिे में स्वर्ण, आंषिक डामोरे ने काता में स्वर्ण, कुुमिते में कांस्य, अल्षिफ खान ने कुमिते में रजत, गौरव शर्मा ने कुुमिते में रजत, प्रवीर सोलंकी ने काता व कुमितेे में कांस्य, षिवा त्रिवेदी ने काता में कांस्य तथा लक्ष्मी देवड़ा ने कुमिते में कांस्य पदक प्राप्त किया। इसके साथ ही जिले केेे कराते खिलाड़ी समर्थ, नीतिन सिंगड़, गौरव बारिया, उदय गरवाल एवं आदिविटी मिश्रा ने भी सराहनीय प्रदर्षन करते हुए जिले एवं राज्य में नाम रोषन किया। झाबुआ जिले ने कुल 3 स्वर्ण, 3 रजत और 5 कांस्य पदक प्राप्त किए।ं

कोरोेनाकाल में सत्त की प्रेक्टीस, दी बधाई
झाबुुआ के कराते खिलाड़ी कोरोनाकाल में भी वीडियों बनाकर अपने कोेच सूर्य्रप्रतापसिंह को भेजतेे रहते थे और जो भी गलतियां होत , उसे सूर्यप्र्रताप सिंह उस वीड़ियों को देखकर खिला़डी को बताते रहते, जिससे उनकी प्रेक्टीस हाोती रहती। जिससे कभी भी कोेई भी कोई प्रतियोगिता हो, उसके लिए झाबुुआ के कराते खिलाडी तैयार रहे। एसोेसिएषन के अध्यक्ष उमंग सक्सेना, उपाध्यक्ष कमल सोलंकी, सह-सचिव बादल पांडेेय, कोषाध्यक्ष विषाल त्रिवेदी आदि ने सभी विजेेता खिलाड़ियांे कोे बधाई दी है।

अनंत चतुुर्दषी पर प्रतिमा विसर्जन में होमगार्ड द्वारा गठित सिविल डिफेंस  की सराहनीय भूमिका रहीं, रंगपुरा अनास नदी पर करवाया प्र्रतिमा विसर्जन

jhabua news
झाबुआ। अनंत चर्तुु्रदषी पर होमगार्ड एसडीआरएफ के जवानों के साथ में सिविल डिफेंस झाबुआ के कार्य्रकर्ताओं नेेे भी गणेश विसर्जन में महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई। जिला कमांडेंट गुलाबसिंह एवं प्लाटून कमांडर श्री कटारे तथा वीपीसी भारत सिंह बोरा के मार्गदर्शन में सिविल डिफेंस ने भी अपनी सेवाएं देते हहुएए श््राहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गणेषजी की प्र्रतिमाओं को विभिन्न वाहनांे के माध्यम से रंगपुुरा अनास नदी लाकर प्रतिमाओं का विसर्जन सा-आनंद संपन्न किया। इस कार्य में विषेष रूप से सिविल डिफेंस के प्रभारी एवं युुवा ज्योिितषाचार्य पं. द्विजेन्द्र व्यास के नेतृत्व में ंभलिया राठौर, राजेश परमार, भावेश गवली आदि ने अपना आवष्यक सहयोेग प्र्रदान किया।

बिजली केे तारों कोे व्यवस्थित करवाकर मार्ग चालू कररवाया
वहीं दूसरी ओर सिविल डिफेंस प्रभारी पं. द्विजेन्द्र व्यास जब रतलाम जिले के धराड़-मुंदड़ी ग्राम रोड से आ रहे थे, तो रास्ते मंेें देखा कि बिजली के तार टूटे हुए होकर सड़क पर गिरेे होने से बड़ी दुर्घटनाा पैदल राहगीरों और वाहन चालकों के साथ बनी होने से अपना दो पहिया वाहन रोककर राहगीरों को सतर्क किया एवं उनका सहयोग लेकर बिजली के तार को एक तरफ कर लकड़ी एवं रस्सी के सहयोग से बंधवाकर मार्ग पर आवागमन सुचारू करवाया। पश््रचात् ग्राम धराड़ के अपने मित्र अनिल को मोबाइल पर फोन लगाकर विद्युत मंडल कार्यालय में सूचना देने के लिए कहा। पं. व्यास के  इस कार्य की ग्राम धराड़ के ग्रामीणों ने सराहना की।

नगरपालिका ने दूसरे दिन भी बस स्टेंड फव्वारा चैैक पर चलाया चालानी अभियान, बिना मास्क के दो पहिया वाहन चला रहे चालकों के बनाए चालान  

jhabua news
झाबुुआ। नगरपालिका परिषद् झाबुआ ने शहर के बस स्टेंड स्थित फव्वारा चैैक पर दूसरे दिन 3 सितंबर, गुरूवार कोे भी शासन-जिला प्र्रषासन के कोरोना वायरस (कोेविड-19)्र के नियमों का पालन नहीं करने वाले दो पहिया वाहन चालकों के खिलाफ चालानी अभियान संचालित किया। जिसमंे दूसरे दिन 48 दो पहिया वाहनों के चालान बनाकर 4800 रू.. की वसूली की गईं। यह अभ्ीियान नवागत जिला कलेक्टर रोहित सिंह एवं अपर कलेक्टर एसपीएस चैहान के आदेष तथा नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार और नपा सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर चलाया जा रहा है। चालानी अभियान राजस्व शाखा निरीक्षक अयूब खान, स्वास्थ्य अधिकारी यूनुसउद्दीन कुरैषी, उप-निरीक्षक ब्रजकिषोेर शर्मा, यूनूस खान, सहायक राजस्व निरीक्षक रूपसिंह सोलंकी एवं कम्प्यूटर आॅपरेटर मुकेष चैहान द्वारा बस स्टेंड पर संचालित किया गया। पहले दिन जहां 52 वाहन चालकों के चालान बनाकर 5200 रू. की वसूली की गई थ्ाि,, वहीं दूसरेे 48 दो पहिया वाहन चालकों के चालान बनाकर 4800 रू. की वसूली की गई। दूसरे दिन यह अभियान करीब 2 घंटेे तक चला। राजस्व शाखा प्रभारी श्री खान नेे बताया कि आगामी दिनों में भी यह अभियान जारी रखा जाएगा।



कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता द्वारा वेयर हाउस का संयुक्त रूप से मासिक जायजा

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रोहित सिंह तथा पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता द्वारा गुरूवार को यहां पोलेटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित भारत निर्वाचन आयोग के वेयर हाउस का संयुक्त रूप से मासिक जायजा लिया। श्री सिंह ने वेयर हाउस में रखे अग्निशमन यंत्र का अवलोकन भी किया। इस दौरान वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता पाई गई। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना तथा प्राचार्य पोलेटेक्निक महाविद्यालय श्री गिरीश गुप्ता भी मौजूद थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मैराथन वीण्सीण् के माध्यम से कलेक्टर्स.कमिश्नर्स को दिए निर्देश

झाबुआ, ! मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में भीषण बाढ़ की स्थिति निर्मित हुई परन्तु हमारी मशीनरी ने जिस मुस्तैदी के साथ पीड़ित व्यक्तियों को राहत पहुंचाई वह काबिले तारीफ है। हमारे अमले ने कोरोना संकटए बाढ़ आपदा और त्यौहारों पर जिस संवेदनशीलता एवं कर्तव्य पराणयता के साथ कार्य कियाए इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। सबके समन्वित प्रयासों से हम जनहानि रोकने में तो सफल रहे। हमें बाढ़ प्रभावितों को हरसंभव सहायता देनी हैए जिससे उनका जनजीवन सामान्य हो सके। बाढ़ के पानी के उतरने के साथ ही मौसमी बीमारियों की रोकथाम एवं उपचार पर विशेष ध्यान दिया जाए। समय पर नुकसानी का सर्वे पूरा कर मुआवजा दें। मुख्यमंत्री श्री चौहान बुधवार को मंत्रालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कलेक्टर्स.कमिश्नर्स कान्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। वीडियो कान्फ्रेंस में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंसए पुलिस महानिदेशक श्री विवेक जौहरी आदि उपस्थित थे। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए अभियान चलाएं मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बाढ़ के बाद मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाये। शुद्ध पेयजलए ब्लीचिंग पाउडर तथा अन्य दवाओं की उपलब्धताए स्वच्छता और पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। प्रदेश के कई स्थानों से सोयाबीन की फसल में यलो मोजेक कीट लगने की सूचना है। इसकी रोकथाम के लिए हरसंभव उपाय सुनिश्चित किए जाएं। बाढ़ से जिन लोगों के मकान पूर्णता क्षतिग्रस्त हो गए हैंए उनके लिए आरबीसी 6ध्4ए के साथ.साथ मनरेगा के तहत तत्काल सहायता की व्यवस्था की जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भी हरसंभव सहयोग के प्रयास किए जाएं। कालाबाजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उर्वरक वितरण करने में गड़बड़ी करने वालों के विरूद्ध जो एफआईआर दर्ज की जाती हैए उनमें 30 दिनों में विवेचना पूरी कर चालान पेश करने की कार्रवाई की जाए। असामान्य परिस्थिति में किसानों की जानकारी पंजी में दर्ज कर उन्हें तत्काल उर्वरक दिया जाए। समय पर करें क्राप कटिंग एक्सपेरीमेंट मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि क्राप कटिंग एक्सपेरीमेंट समय पर कराना सुनिश्चित करेंए ताकि संकट के समय में किसानों को उपयुक्त मदद मिल सके। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जिन किसानों के आवेदन पेक्स में जमा हैंए पोर्टल खुलवाकर उनका बीमा कराया जाए। समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए 15 सितंबर से पंजीयन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस वर्ष धान उपार्जन का लक्ष्य 40 लाख मीट्रिक टन का है। पंजीयन की प्रक्रिया 15 सितम्बर से आरंभ होगी। उपार्जन के लिए बारदाना की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा खरीदी केन्द्र की संख्या बढ़ाई जाए जिससे संपूर्ण प्रक्रिया समयबद्ध व सुगम तरीके से संभव हो सके। अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ड्रग्स का धंधा करने वालोंए चिटफंड कम्पनियोंए खाद और राशन की कालाबाजारी करने वालोंए मिलावटखोरोंए अवैध शराब बनाने और बेचने वाले माफियाए भू.माफियाए सम्पत्ति हड़पने वाले सहकारी माफियाए शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण करने वालोंए अवैध उत्खननकर्ताए साइबर क्राइम में लगे लोगों और आदतन अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने महिलाओं और बेटियों के विरूद्ध अपराध करने वालों के लिए जीरो टोलरेंस की नीति अपनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इन गतिविधियों में लगे लोगों की सूचीबद्ध कर कार्रवाई की जाए। बैठक में महिला सुरक्षाए विशेषकर ब्लैकमेल करने जैसी गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए विशेष व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए। खराब ट्रांसफार्मर तुरंत बदले मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जले हुए और खराब ट्रांसफार्मर युद्ध स्तर पर बदले जाएं। सुनिश्चित करें कि बिजली की अनावश्यक कटौती कतई न हो। बिजली के गैर वाजिब बिल न आएं। 7 सितम्बर से खाद्यान्न वितरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि 7 सितम्बर से खाद्यान्न वितरण अभियान जिला स्तर पर आरंभ होगा। प्रत्येक राशन दुकान पर भी कार्यक्रम आयोजित कर खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी। इसमें कोरोना संक्रमण से बचाव सभी सावधानियों का पालन आवश्यक रूप से सुनिश्चित किया जाए। पथ विक्रेता उत्थान योजनामुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर समन्वयक की भूमिका निभाकर पथ विक्रेता उत्थान योजना के  पात्र हितग्राहियों के प्रकरण शीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित कराएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि पुलिसकर्मी अथवा नगरीय निकाय का अमला पथ विक्रेताओं को कार्य करने में अथवा ठेला लगाने में परेशान न करे। वनाधिकार पट्टे प्रदान करेंमुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आदिवासियों के पूर्व में निरस्त किए गए वनाधिकार पट्टों के दावों का पुनरू परीक्षण किया जाए तथा पात्र पाए जाने की स्थिति में उन्हें वनाधिकार पट्टा प्रदान किया जाए। बैठक में सिंगरौलीए शहडोल और बैतूल को कार्य में गति देने के निर्देश दिए गए। दुग्ध उत्पादकों.मछली पालकों को क्रेडिट कार्डमुख्यमंत्री श्री चौहान ने दुग्ध उत्पादकों और मछली पालकों को क्रेडिट कार्ड समय.सीमा में बनवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों से अर्जित अतिरिक्त आय जीवन स्तर में सुधार में सहायक रहती है। मुख्यमंत्री ने ष्नेशनल एनीमल डिजीज कंट्रोल प्रोग्रामष् को जिलों में गति देने के निर्देश भी सभी कलेक्टर्स को दिए। स्व.सहायता समूहों का सशक्तिकरण मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गणवेश वितरण का कार्य महिला स्व.सहायता समूहों के माध्यम से ही कराना सुनिश्चित किया जाए। स्व.सहायता समूहों का सशक्तिकरण हमारी प्राथमिकता है। इस वर्ष आजीविका संवर्धन कार्यों के लिए 1300 करोड़ रूपए से अधिक का लक्ष्य है। इसे पूरा करने में जिला स्तर पर कार्ययोजना बनाकर योजना क्रियान्वित करें। श्री चौहान ने ष्एक जिला एक पहचानष् कार्यक्रम को सफल बनाने में स्व.सहायता समूहों का सहयोग लेने के निर्देश भी दिए अविवादित नामांतरण और बंटवारा  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अविवादित नामांतरणए बंटवारे के प्रकरण निराकरण के बाद कार्रवाई तब तक अधूरी ही रहती है जब.तक कि राजस्व अभिलेखों में इसको दर्ज न कर दिया जाए। अतरू अभियान चलाकर लंबित शत.प्रतिशत प्रकरणों का अंतिम निराकरण सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आकांक्षी जिलों में बेहतर परफार्मेंस के लिए विदिशा जिले को बधाई दी। जेईईई तथा नीट परीक्षार्थियों को परिवहन सुविधा मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जेईईई तथा नीट के इच्छुक परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र तक ले जाने और वापस लाने के लिए शासन द्वारा निरूशुल्क परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र मध्यप्रदेश के सीमावर्ती राज्यों के शहरों जैसे नागपुरए झाँसीए कोटाए बिलासपुर आदि में हैंए उन्हें भी परीक्षा केन्द्र तक लाने.ले जाने की व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर कार्यालय झाबुआ में स्थित एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन, वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल. हरित, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री प्रशंात आर्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मेहरबानसिंह सोलंकी, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एल.एस.डोडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: