दिग्गज कांग्रेस नेता सुरेश चन्द्र जैन गये जेल,पेटलावद थानें में हुई बड़ी बडी कारवाही
वेयर हाउस का प्रबंधक और केन्द्र प्रभारी भी कानून की जद में.
झाबुआ। शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों व पुलिस ने क्षेत्र के वेयर हाउस, सरकारी गौदामों और अनाज के रख रखाव व सोसायटीयों तक परिवहन के मामले को लेकर आकस्मीक निरिक्षण किया था। शनिवार को पेटलावद खाद्य विभाग टीम द्वारा एक बड़ी कार्यवाहीं करते हुए वेयर हाउस प्रबंधक व फर्म के मालिक के विरूद्ध अपराध पंजिबद्ध कर जेल भेजा गया है।
क्या है मामला--
सहायक लोक अभियोजन अधिकारी पीएल चैहान व मिड़िया प्रभारी सुरेश जामोद ने जानकारी देते हुए बताया कि फरियादी आनंद चंगोड कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पेटलावद ने थाने पर एक आवेदन पत्र देते हुए बताया कि मुकेश परमार शाखा प्रबंधक म.प्र. वेयर हाउसिंग एवं लाजिस्टीक कार्पोरेशन पेटलावद, किशोर मेहता केन्द्र प्रभारी नागरिक आपूर्ति अधिकारी पेटलावद व परिवहनकर्ता फर्म सुरेशचन्द्र जैन के विरूद्ध प्रथम सुचना रिपोर्ट देते हुए बताया कि दिनांक 04/09/2020 को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद के निर्देश पर तहसीलदार जितेन्द्र अलावा, नायब तहसीलदार भुपेन्द्र भीण्डे, राजस्व व पुलिस के संयुक्त दल के द्वारा वेयर हाउस जाकर भोतिक सत्यापन किया गया जिसमें रिकार्ड अनुसार 1226 क्विटंल गेंहू व 766.87 किं्वटल चावल एवं 43 किं्वटल नमक रेकार्ड अनुसार कम पाया गया, जिसके आधार पर परिवहनकर्ता व आपूर्ति अधिकारी कि मिलीभगत कर माल को अफरा तफरा किया जाना प्रतित होता है।
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज--
फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी मुकेश परमार शाखा प्रबंधक, किशोर मेहता केन्द्र प्रभारी व परिवहनकर्ता फर्म के मालिक सुरेशचन्द्र (पप्पु) पुरणमल जैन के विरूद्ध भादवी की धारा 409 आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3 व 7 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए दो आरोपियों मुकेश परमार व सुरेशचन्द्र जैन को गिरप्तार कर न्यायाधीश संजिव कटारें की न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायालय ने उन्हें जिला जैल झाबुआ भेज दिया गया। वहीं एक आरोपी किशोर मेहता फरार है। उल्लेखनिय है कि सुरेशचन्द्र जैन झाबुआ कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता होकर बड़ी राजनितिक पकड़ वाले व्यक्ति है जिनकी फर्म के नाम से कई चार पहिया वाहन पुरे प्रदेश में संचालित होते है। इस बड़ी कार्यवाहीं में पेटलावद के एसडीएम शिशिर गेमावत की अहम भूमिका रहीं। शनिवार को कार्यवाहीं के समय पेटलावद एसडीओपी बबीता बामनिया और थांदला एसडीओपी भी विशेष रूप से मोजुद थे। ं
मंडी कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल
झाबुआ । संयुक्त संघर्ष मोर्चा मंडी बोर्ड भोपाल के आह्वान पर कृषि उपज मंडी समिति झाबुआ में आज तीसरा दिन लगातार समस्त मंडी कर्मचारी एवं अधिकारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। मंडी सचिव के.के.दीनकर,जिला अध्यक्ष लक्षमन सिंह चैहान, जिला संयोजक श्री केके दिनकर, शैलेंद्र भाबोर जिला उपाध्यक्ष नंबुसिह मैडा ,मिडिया प्रभारी प्रेमसिंह अमलीयार,मुकेश डामोर, जयराम भूरिया, सेलेन्ड भाभर और अनय कर्मचारी उपस्थित रहे । शासन के ध्यानाकर्षण के लिए आज सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा कर शासन द्वारा अपनी मांगो को पूरी करने के लिए धरने पर बैठे हुए है । संयुक्त संघर्ष मोर्चा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह चैहान द्वारा बताया गया कि उनकी मुख्य मांगे उनके वेतन, भत्ते और पेंशन की व्यवस्था करें और उन्हें शासकीय कर्मचारी घोषित करें । जब तक कर्मचारियों की मांगे पूरी नहीं होती अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगी।
पूर्व राष्ट्रपति डॉ.राधाकृष्ण के जन्मदिवस एवं पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री की पूण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
झाबुआ । जिला कांग्रेस द्वारा भारत के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर एवं जिला कांग्रेस झाबुआ के भीष्म पितामह स्व0 पं. हरिप्रसाद अग्निहोत्री की 9वी पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियो ने अपनी-अपनी श्रद्धांजलि प्रेषित की है। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक कांतिलाल भूरिया ने अपने संदेश में कहा कि भारत भूमि पर अनके विभुतियों ने अपने ज्ञान से हम सभी का मार्गदर्शन किया है। उन्हीं में से एक महान विभुति शिक्षाविद, दार्शनिक, महानवक्ता एवं आस्थावान हिंदु विचारक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णजी ने शिक्षा के क्षेत्र में अमुल्य योगदान दिया है जिसे सदैव याद किया जाएगा। उन्होंने पंडित हरिप्रसाद अग्निहोत्री के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे दृढ इच्छा शक्ति, निडर एवं कर्मवीर थें तथा वे कांग्रेस के अलावा धार्मिक एवं सामाजिक कार्यो में बढचढ कर हिस्सा लेते थे। उन्होंने आगे कहा कि आज बउवा जी का पूरा परिवार उनके आदर्शों पर चलकर कांग्रेस की सेवा कर रहा है।
जोबट विधायक सुश्री कलावती भूरिया ने पंडित हरिप्रसाद अग्निहोत्री जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा कांग्रेस के स्थाई स्तंभ के रूप में कार्य किया। वे हमेशा गरीब आदिवासियों की सेवा के लिए प्रयासरत रहते थे तथा छोटे-छोटे गांवों में जाकर खाटला बैठक कर उनके दुःख दर्द साझा करते थे तथा पार्टी के माध्यम से उनके निराकरण हेतु प्रयास करते थे। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष निर्मल मेहता अपने संदेश में कहा कि कहा कि प.ं हरिप्रसाद अग्निहोत्री हमारे प्रेरणास्त्रोत थे उन्होंने अपना सारा जीवन गरीब आदिवासियों के हित में कार्य किया तथा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने में सारा जीवन लगा दिया। वे जन-जन के लाडले नेता थे। युवा नेता डॉक्टर विक्रांत भूरिया ने कहा कि डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णजी का मानना था कि व्यक्तित्व निर्माण एवं चरित्र निर्माण में शिक्षा का विशेष योगदान है। उन्हंोने आगे कहा कि श्री बउवा जी हमारे मार्ग दर्शक थे। हमंे उनके बताये रास्तों पर चलकर संगठन की सेवा करना है। इस अवसर थांदला विधायक वीर सिंह भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंग मेड़ा, पूर्व विधायक जेवियर मेड़ा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश चंद जैन एवं शांतिलाल पडियार वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश डोशी, रूपसिंह डामोर, चंदू पडियार, मानसिंह मेड़ा, कांग्रेस पदाधिकारी हेमचंद डामोर, प्रकाश रंाका, जिला पंचायत अध्यक्ष शांति डामोर, उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर, नगर पालिका अध्यक्ष मनु बेन डोडियार, उपाध्यक्ष रोशनी डोडियार, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट, आचार्य नामदेव, संभागीय प्रवक्ता साबिर फिटवेल, जिला आई टी सेल अध्यक्ष हर्ष जैन, विधानसभा प्रवक्ता रिंकू रूनवाल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव सक्सेना, कांग्रेस नेता राजेन्द्र अग्निहोत्री, सलेल पठान, बंटू अग्निहोत्री ,राजेश भट्ट, जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री ,आशीष भूरिया, अलीमुद्दीन सैयद ,बलवीर सिंह सोहेल ,शब्बीर भाई बोहरा, मालू बेन डोडियार, सायरा बानो, शंकरसिंह भूरिया, गोपाल शर्मा, जितेन्द्र शाह, हेमेंद्र व्यास, नाथूभाई ठेकेदार, मनीष व्यास, विनय भाबोर, राशिद कुरैशी, अविनाश डोडीयार ,विशाल राठौड़ ,यशवंत पवार ,विजय भाबोर ,विवेक येवल, हेमेंद्र कटारा, खुमानभाई तोलिया, निहाल भाई ,भारू मावी , सत्यनारायण शर्मा सहित सरपंच पंच एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि प्रेषित की है ।
नगरपालिका का शहर में विचरण करने वाले पश््राुुओं का धरपकड़ अभियान जारी, अब तक 70-80 पशुओं को सुरक्षित भिजवाया गौषाला, लोक निर्माण शाखा चला रहीं अभियान
झाबुआ। शहर में विचरण करने वाले पशुओं की संख्या में दिन-प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है। जिसको लेकर नगरपालिका झाबुआ द्वारा शहर में इनकी धरपकड़ का अभियान पिछले दिनांेे से शुरू किया गया है। जिसमेंे शहर के बाजारोंे एवं गली-मौहल्लांेे मेंे घूमने वाले पशुओं को वाहन में पकड़कर उन्हें सुरक्षित समीपस्थ गौ-षालाओं में भिजवाया जा रहा है। अब तक 70-80 पशुओं कोे पकड़कर उन्हें गौषाला भिजवाया जा चुका है। नगरपाालिका ्रकी लोक निर्माण शाखा द्वारा यह अभियान नपा अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार एवं सीएमओ एलएस डोडिया के निर्देष पर संचालित हो रहा है। ज्ञातव्व्य रहे कि पिछले कुुछ दिनांें पूर्व शहर के विवेकानंद निवासी एक व्यक्ति की मोटरसाईकिल से जाते समय एक आवारा पशु से टक्कर से ही मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद श््राहर में ऐसे विचरण करने वाले पशुओं की धरपकड़ कर इनके पशु मालिकांें के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग शहरवासियों द्वारा की जा रहीं थी। जिसकेे दृष्टिगत नगरपालिका द्वारा ऐसे पषुओं की धरपकड़़ का अभियान प्रारंभ किया गया है। यह अभियान नपा की लोक निर्माण शाखा के सब-इंजिनियर एवं इस हेतु बनाए गए नोडल अधिकारी विरेन्द्र रावत के नेतृत्व में संचालित हो रहा है।
वाहन से पकड़कर गौषाला भिजवाया जा रहा
अभियान के तहत ऐसे पशुओं की घेराबंदी कर उन्हें वाहन में पकड़कर उन्हें सुरक्षित समीपस्थ गौ-षालाआंे में भिजवाया जा रहा है। साथ ही पशु मालिकों कोे भी सख्त हिदायत दी जा रही कि वेे अपने पशुआंे को घरांें में बांधकर रखे एवं बाजारांेे में विचरण के लिए ना छोड़े। खुला छोडने पर यह राहगीरों और वाहन चालकों के लिए परेषानी का सबब बनते है।
70-80 पशुुओं को भिजवाया गौषाला
नगरपालिका सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया कि नगरपालिका द्वारा शहर में अब तक 70-80 पशु पकड़कर गौषाला भिजवाएं गए है।ं जिसमंे 50-60 पशुओं को ग्राम चारोलीपाड़ा स्थित गौषाला, 10-12 पशुआंे को नौगांवा स्थित गौषाला तथा 11-12 नंदी (सांड) को पकड़कर उन्हें श््राहर से बाहर छोड़ा गया है। यह मुुहीम आगामी दिनों मंेें भी जारी रखी जाएगी।
प्रत्येक रविवार घोषित लाॅकडाउन समाप्त
झाबुआ। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एस.पी.एस. चैहान ने मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय भोपाल के आदेश के परिपालन में प्रत्येक रविवार को लाॅकडाउन के संबंध में पूर्व में जारी आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए झाबुआ जिले में प्रत्येक रविवार घोषित लाॅकडाउन को समाप्त कर दिया है। साथ ही प्रत्येक रविवार को देशी तथा विदेश मदिरा दुकानें व उनके संलग्न गौदाम तथा भांग और भांगघोटा दुकानों को पूर्णतः बंद कर शुष्क दिवस घोषित करने संबंधी पूर्व में जारी आदेश भी निरस्त कर दिया है।
बिना मास्क पाए जाने वाले 12 कर्मचारियों व व्यक्तियों पर अर्थ दण्ड की वसूली
झाबुआ,। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिये सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय में शुक्रवार को डिप्टी कलेक्टर श्री एल.एन.गर्ग के दल द्वारा 12 कर्मचारियों व व्यक्तियों को बिना मास्क पाए जाने पर प्रति कर्मचारी व व्यक्ति 200 रूपये के मान से कुल 2400 रूपये की अर्थ दण्ड की राशि वसूल की गई। यह कार्यवाही आगे भी सतत् जारी रहेगी।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण कार्यक्रम 7 सितम्बर को होगा, व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सांैपे
झाबुआ,। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अंतर्गत पात्रता पर्ची एवं राशन सामग्री वितरण का कार्यक्रम जिला पंचायत नव निर्मित सभागृह झाबुआ में 7 सितम्बर को दोपहर 12 बजे आयोजित किया जावेगा। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद श्री गुमानसिंह डामोर रहेगें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सिद्धार्थ जैन ने इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे है। अतिरिक्त कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ, सहायक अधीक्षक जिला पंचायत, सहायक यंत्री जिला पंचायत श्री विवेक पेंटर, सहायक यंत्री श्री धीरज अखण्ड को कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का सम्पूर्ण प्रबंधन समन्वय एवं पर्यवैक्ष्ण पात्र हितग्राहियों की जनपदवार बैठक व्यस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी को सम्पूर्ण व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री आर.ई.एस. को कार्यक्रम स्थल पर मरम्मत व्यवस्था एवं पैंच वर्क, मुख्य नगरपालिका अधिकारी झाबुआ को कार्यक्रम स्थल साफ-सफाई एवं सेनेटाईजेशन व्यवस्था, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत समस्त को ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के हितग्राहियों के लिये परिवहन व्यवस्था, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के थर्मल टेस्ंिटग की व्यवस्था, व्याख्यता श्री हरिश कुंडल को मंच संचालन की व्यवस्था तथा टेªफिक प्रभारी को कार्यक्रम स्थल पर टेªफिव व्यवस्था का दायित्व सौपा गया है।
खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर औचक कार्यवाही
झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा जिले के पेटलावद नगर में शुक्रवार को औचक कार्यवाही की गई। इस दौरान नगर के दो बडे़ व्यापारियों के यहां खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह अलावा तथा पंकज कुमार अंचल द्वारा अचानक पहंुचकर कार्यवाही की गई। सर्व प्रथम पेटलावद के एक बडे़ प्रतिष्ठान सुरजमल रतिचंद पर अचानक पहुंचे, व्यापारी द्वारा अधिकारियों से बहस कर नियमों की जानकारी लेना शुरू कर दी। जिस पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा उन्हें बताया जाकर उनकी पूरी फर्म का निरीक्षण किया गया, जहां रखे इंटरस्ट्रिफिएड फैड एवं सोयाबीन तेल के प्रथम दृष्टया मिथ्याछाप पाए जाने की अंदेशा में दोनों पदार्थों के नमूने लिये गए। इसके पश्चात दोनों अधिकारी नगर के ही अन्य फर्म गीरधारीलाल अग्रवाल पर पहुंचे, जहां बड़ी मात्रा में तेल के टीन रखे हुए पाए गये। सम्पूर्ण प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया, जिसमें किसी प्रकार के कोई ऐडल्टरेन्ट नहीं पाए गए। इसके पश्चात इस फर्म से जांच के लिये सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा ने अवगत कराया कि माह जुलाई 2019 से चलाई गए शुद्ध के लिये युद्ध अभियान अंतर्गत लगभग 150 से अधिक नमूने संग्रहित किये जाकर कार्यवाही की गई थी। जिसमें से अब तक कुल 19 प्रकरण ए.डी.एम. कोर्ट में प्रस्तुत किये गये थे। जिसमे से अब तक 2.50 लाख से अधिक का जुर्माना वसूल किया जा चुका है। भोपाल से रिपोर्ट आने में देरी होने से अभी कई नमूनों की रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट प्राप्त होते ही आगामी न्यायालयीन कार्यवाही सम्पन्न की जावेगी।
शिक्षक दिवस पर आॅनलाईन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
झाबुआ। पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शनिवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में आॅनलाईन चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन में शासकीय गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल झाबुआ एवं इंदौर पब्लिक स्कूल ग्राम गडवाड़ा झाबुआ के छात्र-छात्राओं ने आॅनलाईन जुड़कर प्रतियोगिता में भाग लिया। चित्रकला में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं विषय पर पोस्टर बनवाये गये तथा डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर निबंध लिखा गया। प्राधिकरण के सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया ने छात्र-छात्राओं को वीडियो कांफेंिसंग के माध्यम से आॅनलाईन सम्बोधित करते हुये शिक्षक दिवस का महत्व बताया एवं सदैव अपने गुरूओं का सम्मान करने और उनसे हमेशा अच्छी शिक्षा लेने की बात कही। गुरू और शिष्य का संबंध उसी प्रकार का रहता है जिस प्रकार का कुम्हार अपने कच्चे मिट्टी के घडे़ को बनाने में बाहर से चोट मारता है लेकिन अंदर से सहारा देने के लिए हाथ लगाये रहता है। शिक्षक सदैव विद्यार्थी को सभी प्रकार का ज्ञान देता है और अच्छे नागरिक बनने का मार्ग प्रशस्त करता है। आॅनलाईन वीडियो कांफेसिंग के माध्यम से बच्चों ने अपने-अपने पोस्टर दिखाये। बच्चों को भारतीय संविधान की उदेशिका समझाई गई एवं राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। गल्र्स हायर सेकेण्डरी स्कूल से शिक्षिका श्रीमती शशिकला एवं शिक्षक प्रदीप मग एवं इंदौर पब्लिक स्कूल से शिक्षिका श्रीमती श्रद्धा जैन एवं शिक्षिका श्री श्रीमती शुभा गुप्ता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक एवं समाजसेवी श्री जयेन्द्र बैरागी, श्री एम.एल. फुलपगारे कार्यक्रम में उपस्थित थे।
वर्षा जनित रोग की रोकथाम के लिए सरकार ने जारी की एडवाइजरी, जिला एवं सेक्टर स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम गठित होंगी
झाबुआ,। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं मध्यप्रदेश ने समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं समस्त जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में प्रदेश में भारी वर्षा होने के कारण कुछ जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कोविड-19 महामारी एवं बाढ़ की स्थिति में वैक्टर जनित रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के प्रकरणों में वृद्धि ना हो इसलिए प्रकोप को रोकने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं एवं प्रतिबंधात्मक गतिविधि सतत रखी जायें। भारत सरकार ने बाढ़ की स्थिति में वैक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिये की जाने वाली गतिविधि के संबंध में एडवाइजरी जारी की है। सभी जिले मुख्यता बाढ़ प्रभावित जिले कोविड-19 के साथ-साथ वेक्टर जनित रोग नियंत्रण के लिये सर्वेलेंस कार्य में वृद्धि की जाए इस कार्य के लिए आवश्यक है कि उप स्वास्थ्य केंद्र एवं ग्राम स्तर पर मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग की त्वरित जांच कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कराई जाए । जिससे किसी भी प्रकार के आउटब्रेक होने से रोका जा सके। विगत 4 वर्षों एवं वर्तमान वर्ष में रिपोर्ट मलेरिया एवं अन्य वेक्टर जनित रोग के प्रकारों के महावार एपीडेमिक स्थिति का ग्राफ तैयार किया जाए एवं शुरुआती अवस्था में किसी भी प्रकार की वृद्धि पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र में तुरंत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें। समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं के पास पर्याप्त दवा एवं रैपिड डायग्नोस्टिक किट उपलब्ध की जाए। वेक्टर नियंत्रण के लिये आवश्यक सामग्री एवं उपकरण कीटनाशक, लार्बीसाइड की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें।जिला स्तर एवं सेक्टर स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जाए। टीम के पास समस्त आवश्यक दवा एवं जांच किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। टीम के भ्रमण हेतु वाहन उपलब्ध कराए जाएं। समस्त जिले में सेंटीनल सर्विलेंस साइट, हॉस्पिटल को क्रियाशील रखा जाए एवं आवश्यक दवा एवं जांच किट का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। आईडीएसपी के साथ समन्वय स्थापित कर वेक्टर जनित रोग से संबंधित आवश्यक डाटा विश्लेषण कर नियमित मॉनिटरिंग की जाए।जिले में आउटब्रेक, महामारी नियंत्रण हेतु कंट्रोल रूम स्थापित किए जाए। जिसकी जानकारी प्रत्येक स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ताओं को दी जाए । जिला मलेरिया अधिकारी, जिला व्ही. बी.डी. सलाहकार द्वारा नियमित रूप से भ्रमण कर वेक्टर जनित रोग नियंत्रण गतिविधियों की सतत मानिटरिंग कर आवश्यक कार्रवाई की जाए । जिले में किसी भी प्रकार के बुखार के रोगियों की वृद्धि की जानकारी तत्काल रुप से राज्य स्तर पर प्रतिदिन प्रेषित किए जाने वाली दिल्ली रिपोर्ट में सम्मिलित कर रिमार्क कॉलम में प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी भी उल्लेखित करें।
14 सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्त’ ’उप पंजीयक सहकारिता ने की कार्यवाही’
झाबुआ। उप पंजीयक, सहकारिता विभाग श्री विनोद कुमार सिंह ने मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 18 (1) के अंतर्गत 14 सहकारी संस्थाओं के पंजीयन निरस्ती की कार्यवाही की है। उप पंजीयक श्री सिंह ने जनशक्ति एवं रोजगार कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित, वर्धमान महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित, रिया महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित, माँ अम्बे प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित, माँ लक्ष्मी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, आपूर्ति महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, हिंद महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, सुभद्रा महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार, केन्द्रीय भूमि जल परिषद कर्मचारी साख सहकारी संस्था, दि एम्पलाईज साख सहकारी मर्यादित, महेश साख सहकारी संस्था मर्यादित, जय भारत को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड सहकारी संस्था मर्यादित, जोया महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित और जय बिजासन देवी महिला प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भंडार मर्यादित, भोपाल के पंजीयन निरस्त किये गये हैं।
सहकारी संस्थाओं के वार्षिक साधारण सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे’, आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक ने दिए निर्देश’
झाबुआ। सहकारी संस्थाओं की वार्षिक साधारण सम्मेलन वर्ष 2020 में कोविड-19 के परिपेक्ष्य में सहकारी अधिनियम की धारा 49 के प्रावधान अनुसार सहकारी संस्थाओं को वित्तीय वर्ष समाप्त होने के 6 माह के भीतर वार्षिक साधारण सम्मेलन आयोजित किया जाना अनिवार्य है। उक्त प्रावधान में किसी प्रकार की छूट देने का कोई भी प्रावधान नहीं है। आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं श्री आशीष सक्सेना ने समस्त संयुकत पंजीयक सहकारी संस्थाएं, उप-सहायक और प्रबंधक संचालक सहकारी संस्थाएं को निर्देश दिए हैं कि सहकारी संस्थाओं के वार्षिक सम्मेलन आम सभा समय पर आयोजित की जाए। इनमें सोशल डिस्टेंसिंग, मॉस्क, सैनिटाईजर की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही कोविड-19 के संबंध में शासन-प्रशासन स्तर से जारी किये गये मापदण्डों का पालन सुनिश्चित करते हुये सभा स्थल पर बैठने की व्यवस्थाएं की जाए। सभाएं आयोजित करने के लिए जिला कलेक्टरों से अधिकृत प्राधिकारी से अवश्यक अनुमति प्राप्त कर वार्षिक सम्मेलन आयोजित किया जाना सुनिश्चित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें