स्वच्छता दिवस के रुप मे मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिन
पारा । भारतीय जनता पार्टी मण्डल पारा के कार्यकर्ताओ ने आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मादी का जन्मदिन स्वच्छता दिवस के रुप मे मनाया। कार्यकर्ताओ ने स्कुल मे जाकर सफाई की। भाजपा के पारा मण्डल के कार्यकर्ताओ ने पुर्व जिला अध्यक्ष व पारा मण्डल के प्रभारी शेलेष दुबे के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 70 वाॅ जन्म दिन स्वच्छता दिवस के रुप मे मनाते हुवे नगर के कन्या हायर सेकेन्ड्री स्कुल पारा के मेदान कि सफाई कि । वही रजला मे श्रीकृष्ण प्रणमी मंदिर मे भी साफ सफाई कि। खयडु व दोलतपुरा मे स्वच्छता अभियान मे कार्यक्रम आयोजित किया गया। श्री दुवे ने बताया कि मोदी जी के जन्म दिन से पुरे जिले मे एक सप्ताह तक जन हितेषी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हे। 14 सित्मबर जन्मदिन पर स्वच्छता अभियान, 15 को प्लास्टीक मुक्त अभियान, 16 को विकलांगो का सम्मान, 17 को युवा मोर्चे द्वारा ब्लड डानेट, 18 कोसेवा बस्ती मे फल वितरण ,19 को वर्चुअल रेली व सप्ताह के अंतिम दिन सभी बुथो पर वृक्षा रोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर पारा भाजपा मण्डल के अध्यक्ष ओकारसिह डामोर, सोमसिह सौलंकी शेलेन्द्र राठोर, शुभम सोनी, चेनसिह बारिया, दिलीप किराड, पलाश कोठारी किशन भाबोर सहीत मण्डल के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
प्रसूति चिकित्सालय के मुख्य प्रवेष द्वार के समीप बारिष का गंदा पानी हो जाता है जमा, तेज बारिष सेे चेंबर और वाल्व हुआ लिकेज
चिकित्सालय प्रबंधन एवं नपा प्र्रषासन को ध्यान देने की आवष्यकता
झाबुआ। जिला चिकित्सासलय के समीप स्थित प्रसूति चिकित्सालय के मुख्य प्रवेष द्वार के पास बना एक चेंबर और वाल्व में वर्षाकाल के दौर में बारिष का पानी जमा हो जाने से सड़कों तक आ जाता है। इस कारण आसपास के दुकानदारों सहित राहगीरों और वाहन चालकों को काफी परेषानी होती है। चिकित्सालय प्रबंधन एवं नगरपालिका प्रषासन को यहां लोगों को समस्या ना हो, इस हेतु स्थायी समाधान किए जाने की आवष्यकता है।
ज्ञातव्य रहे कि गत वर्ष जिला चिकित्सालय एवं प्रसूति चिकित्सालय से जो गंदा पानी निकलता हैे, उसका पानी सड़कों ंपर खुले रूप से बहने के चलते चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से ही प्रषासन के सहयोग से गंदे पानी के निकासी हेतु गड्ढ़ा खोेदकर नवीन चेंबर और वाल्व का निर्माण किया था, लेकिन स्थायी तौर पर समाधान के अभाव में पिछले वर्ष के साथ इस वर्ष भी वर्षाकाल में जब-जब जोरदार बारिष होती है, तो पानी अंदर जमा हो जाने से चेंबर औेर वाल्व से तेजी से बाहर निकलना शुरू हो जाता है।
सड़कों पर हो जाता है जमा
इस कारण गंदा पानी बाहर निकलते हुए सड़कों पर जमा हो जाने से आसपास के दुकानदारों को बदबू के कारण परेषानी होती हैै। वहीं यह पानी कई दिनों तक जमा रहने से मच्छर भी पनपते है और बिमारियों को बढ़ावा देते है।ं सबसे अधिक पैदल चलने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में ंपरेषानी होती हैै।। ज्ञातव्य रहे जिला चिकित्यालय मार्ग पर चैवीसो घंटे आवागमन लगा रहने से यह सभी के लिए बड़ी परेषानी का सबब बनता है।
तेज बारिष से चेंबर में पडी दरारे तो वाल्व से गंदा पानी सड़क पर बह निकला
गत दिनों शहर में हुई तेज बारिष से प्रसूति चिकित्सालय और जिला चिकित्सालय के साथ रामकुल्ला नाले का गंदा पानी बहने से चेंेबर ओवरफलो होकर सीमेंट में दरारे पड़ गई और पानी चेंबर से पानी बाहर निकलते हुए फव्वारों ंके रूप में जोरो से बहने लगा। वहीं पास स्थित जाली के बने वाल्व से भी तेेज गति से पानी बाहर निकलते हुए सड़क पर एकत्रित हो गया। आसपास के दुकानदार रामप्रसाद वर्मा, अयूब अली सैयद ने बताया कि यह स्थिति अक्सर निर्मित होती है और इस कारण सभी परेषान है। कई बार चिकित्सालय प्रबंधन एवं नपा प्रषासन को अवगत करवाने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। उक्त दुकानदारों ने इसका स्थायी समाधान किए जाने की मांग की।
देश के प्रधानमंत्री के सपने और संकल्प को हम सभी को मिलकर साकार करना है:- भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक
भाजपा मंडल झाबुआ ने सेवा सप्ताह के प्रथम दिन शहर में चलाया स्वच्छता अभियान
झााबुुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को प्रदेष भाजपा संगठन एवं ंजिला भाजपा के निर्देषानुसार भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा शहर में सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके प्रथम दिन 14 सितंबर, सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, जिला महामंत्री प्रवीण सुराना एवं पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल की विशेष उपस्थिति में तथ्ािा भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा के नेतृत्व में शहर के चारों कोनो पर स्वच्छता अभियान संचालित किया गया। जिसमें स्वयं भाजपाईयों ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई कार्य किया। इसके माध्यम से शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने का अनूूपम संदेष दिया गया। जानकारी देते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा ने बताया कि सोमवार को सुबह सर्वप्रथम मंडल ने शहर के मध्य बस स्टेंड पर जननायक, क्रांतिकारी ट्ंटया भील प्रतिमा की अच्छे से सफाई करने के साथ यात्री प्रतीक्षालय में भी झाड़ू लगाकर पूरे प्रतिक्षालय की सफाई कर सुंदर बनाया। बाद फव्वारा चैक स्थित देष के महान पुरूष महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ आसपास परिसर को झाडू से साफ-सुथरा किया। पश्चात् राजगढ नाका पहुंचकर यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा एवं आसपास रोटरी की सफाई कर सड़कों ेकी भी सफाई की। भाजपा के पितृ पुरूष पं. दिनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर सभी भाजपाईयों ने माल्यार्पण भी किया। अंत में कॉलेज मार्ग स्थित खोडियार माता मंदिर परिसर एवं आस-पास चारो तरफ साफ-सफाई कर संपूर्ण शहर केा स्वच्छ और सुंदर बनाने का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया गया।
मोदीजी के सपने को साकार करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य
इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी ने गत वर्षों में 2 अक्टूबर गांधी जयंती से देष का स्वच्छ बनाने का जो संकल्प और सपना देखा है, उसे संपूर्ण देष सहित झाबुआ जिले में हम भाजपाईयों को पूरा करना है। आज भाजपा मंडल झाबुआ ने बड़ी मुष्तैदी से जो स्वच्छता अभियान संचालित किया, इससे शहरवासियांे में स्वच्छता को लेकर जागरूकता आएगी। पूर्व विधायक शांंितलाल बिलवाल ने अपने संक्षिप्त व्यक्तव्य में कहा कि झाबुआ शहर को स्वच्छ और सुदंर बनाने की दिषा में भाजपा मंडल झाबुआ ने अनुपम उदारण प्रस्तुत किया, जो सराहनीय है। मंडल आगामी दिनों मंे भी सेवा सप्ताह के तहत शहर में अनेक गतिविधियों का इसी लगन और मेहनत के साथ संचालन करे, ऐेसी मेरी अग्रिम शुभकामनाएं है।
यह रहे उपस्थित
संपूर्ण कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, पूर्व नपा अध्यक्ष धनसिंह बारिया, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जिला मंत्री संगीता पलासिया, पूर्व नपा उपाध्यक्ष विजय चैहान, वरिष्ठ रमेश शर्मा, विमल दाणी, मनोहर मोदी, पार्षद अजय सोनी, सेवा सप्ताह प्रभारी जुवानसिंह गुंडिया, भाजपा मंडल पदाधिकारियों में हेमेन्द्र नाना राठौर, अंकुर पाठक, महेश वर्मा, मितेश गादिया, पूर्वेश कटारिया, अमरु डामोर, जितेंद्र जैन, सत्येंद्र यादव, भारत बामनिया, जितेंद्र पांचाल, नवाब आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन मंडल महामंत्री भूपेश सिंगौड़ ने किया एवं आभार एवं आईटी सेल जिला संयोजक अर्पित कटकानी ने माना।
14 से 20 सितंबर तक सेवा सप्ताह मनाया जाएगा
भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा ने बताया कि देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस सेवा सप्ताह के रूप में मंडल पूरे उत्साहपूर्वक मनाएगी। जिसके प्रथम दिन आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसी प्रकार 15 सितंबर को शहर में प्लास्टिक मुक्त अभियान, 16 को कृत्रिम अंग संबधित दिव्यांगों से मिलना एवं उनसे चर्चा कर उनकी मदद करना, 17 को युवा मोर्चा द्वारा रक्तदान षिविर, 18 को निर्धन बस्तियों में फल वितरण, 19 को वर्चुअल रैली एवं 20 सितंबर को प्रत्येक बूथ पर हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देष्य से पौधे लगाए जाएंगे।
कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की तैयारियों की सघन समीक्षा
झाबुआ। कलेक्ट श्री रोहित सिंह ने सोमवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें जिले में आगामी 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान जिले में 1 वर्ष से 19 वर्ष तक आयु वर्ग के व्यक्तियों को एल्बेन्डाजोल कृमिनाशक गोली खिलाई जावेगी। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण रणनीति के माध्यम से किया जावेगा। स्वस्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर 1 से 19 वर्ष के बच्चों तथा व्यक्तियों को गोली खिलाई जावेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने अवगत कराया कि कृमि से शरीर पर प्रतिकूल प्रभाव पडता है। बच्चे के पेट में कृमि होने से बच्चों के शारीरिक विकास में वृद्धि अवरूद्ध हो जाती है। कृमि कई कारणों से बच्चे के पेट में पहुंच जाती है। नंगे पैर खेलने, खेतों में जाने से, बिना हाथ धोए खाना खाने से, खुले में शौच जाने से, साफ-सफाई नहीं रखने से, कृमि होने से खुन की कमी, कुपोषण, भूख न लगना, थकान, बेचेनी, पेट में दर्द उल्टी आना दस्त लगना मल मे खुन आना आदि हानिकारक प्रभाव हो सकते हैं और बच्चे के चेहरे पर धब्बे भी दिखाई दे सकते है। श्री सिंह ने कहा की इस दौरान एक वर्ष से 19 वर्ष तक का एक भी बच्चा एल्बेन्डाजोल कृमिनाशक गोली खिलाने से वचिंत न रहे इस बात का विशेष ध्यान रखा जावे। इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एस. बघेल डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।
विशेष हिन्दी सप्ताह अंतर्गत आॅनलाईन चित्रकला एवं आॅनलाईन हिन्दी कविता पाठ का आयोजन
झाबुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ के द्वारा विश्व साक्षरता दिवस 8 सितम्बर से हिन्दी दिवस 14 सितम्बर तक विशेष हिन्दी सप्ताह का आयोजन जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन में कराया गया। आयोजन का निर्देशन सचिव अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया के द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 में कक्षा 6वीं से लेकर कक्षा 9वीं के छात्र-छात्राओं के मध्य हिन्दी विषय में आॅनलाईन चित्रकला एवं आॅनलाईन हिन्दी कविता पाठ का आयोजन कराया गया। विशेष हिन्दी सप्ताह के दौरान 11 सितम्बर को चित्रकला रखी गई थी। चित्रकला के लिये “आपसी सुलह समझौता ही लोक अदालत एवं मध्यस्थता का आधार है” विषय रखा गया था जिस पर बच्चों द्वारा बहुत ही अच्छे उद्देश्यपूर्ण और सार्थक चित्रकला पोस्टर बनाये। इसी प्रकार विशेष हिन्दी सप्ताह के दौरान 14 सितम्बर हिन्दी दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के मध्य सामाजिक बुराईयों और कुरीतियों जैसे वृद्धजनों के सम्मान एवं सुरक्षा, आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण एवं प्रवर्तन, अशिक्षा से मुक्ति, भ्रष्टाचार निषेध, नशा मुक्ति, बाल विवाह निषेध, दहेज प्रथा निषेध, बाल श्रम निषेध, गरीबी उन्मूलन एवं बेरोजगारी उन्मूलन आदि विषयों पर कविता पाठ का आयोजन किया गया। हिन्दी राष्ट्रभाषा के प्रचार-प्रसार और उसके अधिकतम उपयोग करने पर बल दिया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में अर्जुन चैहान कक्षा 9वीं प्रथम, हिमांशु दोहरे कक्षा 9वीं द्वितीय एवं कु. हर्षा बामनिया कक्षा 9वीं तृतीय स्थान पर रहें। अन्य बच्चों ने भी लोक अदालत से लाभ और मामलों की सद्भावपूर्ण निराकरण तथा मध्यस्थता के संबंध में चित्र बनाये इसंी प्रकार कविता वाचन में कु. निहाली पंवार कक्षा 9वीं प्रथम, रितेश डावर कक्षा 6वीं द्वितीय एवं कु. आशा खराड़ी कक्षा 9वीं तृतीय स्थान पर रहें। सभी बच्चों ने प्रेरक सामाजिक संदेश देते हुये आॅनलाईन कविता वाचन किया। आॅनलाईन कार्यक्रम में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेश देवलिया, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्टेªट रजिस्ट्रार श्री राजकुमार चैहान, जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद एवं हिन्दी शिक्षिका श्रीमती सुनीता पटेल उपस्थित थे।
अधिक वर्षा से फसलों को हुई क्षति का सर्वे कार्य की रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करें -श्री रोहित सिंह
झाबुआ। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक सोमवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। श्री सिंह ने जिले में अधिक वर्षा तथा कीटव्याधि से फसलों को हुई क्षति के सर्वे कार्य की प्रगति की तहसीलवार समीक्षा की और राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे सर्वे कार्य शीघ्र पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें। श्री सिंह ने वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत प्राप्त व्यक्तिगत दावों के परीक्षण के की तहसीलवार समीक्षा की और प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने तथा अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को न होने पर नाराजगी जाहिर की। श्री सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये है कि शासन की मंशा अनुरूप अधिनियम के प्रावधानों के आधार पर पात्र हितग्राहियों को पट्टे प्रदाय करने के लिये दावों का सूक्ष्म परीक्षण कराए और पात्रता रखने वाले सभी हितग्राहियों के दावों की स्वीकृति की कार्यवाही करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जावेगी। यदि इस कार्य में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत लापरवाही बरतेगें तो उन्हें निलम्बित करने की कार्यवाही की जावेगी। इस बैठक में अधिकारियों को वन अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का बारिकी से प्रशिक्षण दिया। श्री सिंह ने अवगत कराया कि 16 सितम्बर से 23 सितम्बर तक गरीब कल्याण पखवाडा आयोजित किया जाएगा। जिसमें 16 सितम्बर को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत सम्मिलित होने वाले नये हितग्राहियों को खाद्यान्न वितरण सुभारम्भ किया जाएगा। 17 सितम्बर को आंगनवाडी केन्द्रो में बच्चों को पोषण आहार वितरण किया जावेगा। 18 सितम्बर को किसानों को बीमा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया जावेगा। 19 सितम्बर को वन अधिकार अधिनियम के तहत पात्र हितग्राहियों को पट्टों का वितरण तथा ग्रामीण स्ट्रीट वेण्डर्स को ब्याज मुक्त 10 हजार रूपये का वितरण किया जावेगा। 20 सितम्बर को सम्बल योजना के हितग्राहियों को लाभ का वितरण किया जावेगा। 21 सितम्बर को स्व सहायता समूह को सशक्तीकरण करने के लिये प्रति माह 150 करोड रूपये का वितरण किया जावेगा। इसी प्रकार 22 सितम्बर को मेधावी विद्याथियों को लेपटाॅप के लिये 25-25 हजार रूपये की राशि अंतरण किया जावेगा। 23 सितम्बर को प्रधानमंत्री किसान योजना के हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावेगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को कार्य में लापरवाही बरतनें पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होंने सड़कों के मरम्मत कार्य की प्रगति की समीक्षा की और सड़कों के मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण कराने तथा बोर्ड लगाने के निर्देश दिये। साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा के लिये बैठक शीघ्र रखने के भी निर्देश दिये। उन्होंने शहरी क्षेत्र में अवैध काॅलोनिनायजरों की सूची शीघ्र तैयार कर प्रस्तुंत करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस बैठक में अविवादित नामांतरण बंटवारा के लम्बित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की और प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने इस बैठक में अधिकारियों को सार्थक लाईट एप डाउनलोड कराया और निर्देश दिये हैं कि जिले में सभी विभागों के जिला अधिकारी से नीचले स्तर तक के मैदानी अमले, प्राईवेट मेडिकल दुकाने क्लीनिक आदि का 20 हजार व्यक्तियों व संस्थाओं मे सार्थक लाईट एप डाउनलोड किये जाने का लक्ष्य पूर्ण करें। इस बैठक में कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिये किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिये।
इस बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला श्री जे.एस. बघेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एम.एल.मालवीय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर श्री लक्ष्मी नारायण गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डाॅ. अभय सिंह खराडी, डिप्टी कलेक्टर सुश्री ज्योति परते सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें