झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 17 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 17 सितम्बर

पंोषण माह के अंर्तगत आंगनवाडीयो मे किया दुध वितरण             

jhabua news
पारा । महिला व बालविकास विभाग द्वारा आंगवाडीयो मे गरीब पोषण पखवाडा कार्यक्रम मनाया जा रहा है। जिसके अंर्तगत आज आंगनवाडीयो मे पोषण दुध व लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। रामा ब्लाक के पारा क्षेत्र मे पोषण पखवाडा का कार्यक्रम पारा व रातीमाली आंगनवाडी केन्द्र किया गया। पारा मे सरपंच इन्दुबाला डामोर ने व रातीमाली मे सरपंच रेश्म खराडी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दिप प्रज्वलीत कर कार्यक्रा का शुभांरभ किया। इसके बाद भोपाल से टीवी द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिह चैहान के कार्यक्रम का किये जा रहे सिधा प्रसारण उपस्थित महिलाओ व बच्चो करे दिखाया गया व पोषण कार्य योजना का विमोचान किया गया। कार्यक्रम मे पारा व रातीमाली दोनो केन्द्र पर उपस्थित महिलाओ को लाडली लक्ष्मी के प्रमाण पत्र का वितरण जन प्रतिनिधियो द्वारा किया गया। बादमे बच्चो को दुध का वितरण कर उपस्थित महिलाओ को स्वल्पाहार दिया गया। कार्यक्रम मे महिला व बालविकास विभाग कि पर्यवेक्षक संगीता भाबोर ने अपना उदबोधन देते हुए कहा कि महिलाए व बच्चे सभी अच्छा पोषक आहार ले कोरोना के चलते सोशल डिस्टेंसीग का पालन कारे बार बार हाथ को धोए व आवश्यक होतो घर से बाहर मास्क लगाकर निकले। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग कि एएनएम रामक्न्या बारीया, पंचायत सचिव जामसिह डामोर, शंकर सिह भुरिया, उपसरपंच दिपेश जेन, गोपाल खराडी, पारा कि आंगनवाडी कार्यकर्ता  लीला सेतन, अश्वीनी पंवार, मनिषा चैहान व रातीमाली कि गंगा गोयल, सोमली डावर, प्रिया गोयल सहीत आंगनवाडी सहायिका व कई महिलाए उपस्थित थी।

देश के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर सांसद और भाजपा जिलाध्यक्ष ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया, नवीन भाजपा कार्यालय पर भाजपा मंडल झाबुआ ने किया गरिमामय कार्यक्रम भाजयुमो ने जिला चिकित्सालय में ब्लड डोनेषन कर ‘‘रक्तदान महादान’’ का दिया संदेष

jhabua news
झाबुआ। देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस को भाजपा मंडल झाबुआ द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में 17 सितंबर, गुरूवार को चैथे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिवस होने पर भाजपा मंडल झाबुआ ने नवीन भाजपा जिला कार्यालय पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रतलाम-झाबुआ-आलीराजपुर सांसद गुमानसिंह डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व विधायक झाबुआ शांतिलाल बिलवाल एवं भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य दौलत भावसार उपस्थित रहे। अतिथियों द्वारा देष के मुखिया के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष डालते उन्हें देषभक्त औेर महान पुरूष की संज्ञा दी। साथ ही कहा कि नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में भारत लगातार विष्वगुरू बनने की ओर अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम पश्चात् अतिथियों ने एक-दूसरे का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। साथ ही उपस्थित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाई एवं देष के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की बधाई देने के साथ खुषियां मनाई। वहीं देष के प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई द्वारा जिला चिकित्सालय पहुंचकर रक्तदान कर ‘‘रक्तदान महादान’’ का अनुपम संदेष दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरे विष्व में बजा रहे अपना ढंका
नवीन भाजपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम देष के प्रधानमंत्री की तस्वीर पर अतिथियों एवं उपस्थित भाजपाईयों ने माल्र्यापण किया। इस दौरान संबोधित करते हुए क्षेत्रीय सांसद गुुमानसिंह डामोर ने कहा कि देेष के प्रधानमंत्रंी नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में देष निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। भारत  लगातार विष्व गुरू बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र्र मोदी 21वीं सदी के महानायक के रूप में पूरे विष्व में लोकप्रिय हो रहे है। उनकी ख्याति आज ना केवल भारत देष अपितु पूरे विष्व में है।

‘‘सबका साथ सबका विकास’’ की तर्ज्र पर देष में हो रहा काम’’
भाजपा जिलाध्यक्ष लक्ष्मणसिंह नायक ने कहा कि भारत सरकार और उसके मुखियां नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल की पहली पारी में जहां उन्होंने देष हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए है, वहीं दूसरी पारी में ीाी अनेक ऐतिहासिक और जन हितैषी निर्णयों से देष की जनता का भला कर रहे है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने हर वर्ग के लिए योजनाएं संचालित कर सभी का ध्यान रखा है। किसी भी वर्ग को उपेक्षित नहीं किया है। पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने कहा कि प्रधाानमंत्री श्री मोदी की कंेद्र सरकार तथा मप्र में भाजपा सरकार मंे ‘‘सबका साथ, सबका विकास’’ के नारे के साथ निरंतर देष और मप्र की प्रगति की ओर से अग्रसर है। आज हमे बड़ी खुषी हो रहंी है देष के जननायक और महान पुरूष का जन्मदिवस मना रहे है। कार्यक्रम को भाजपा के प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य श्री भावसार ने भी संबोधित किया।

सभी ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई
बाद अतिथियांे सहित सभी भाजपा पदाधिकारी-कार्यकर्ताओं, मंडल के पदाधिकारी-कार्यकर्ता तथा भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की खुषियां मनाई। इस दौरान सांसद श्री डामोर एवं भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक ने भी एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुंह मीठा करवाया। साथ ही सभी एक स्वर में भारत माता और वंदे मातरम् के जयघोष भी लगाए। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल झाबुआ के अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा ने किया एवं अंत में आभार मंडल महामंत्री हेमेेन्द्र नाना राठौर ने माना।

यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर विषेष रूप से पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, भाजपा जिला महामंत्रंी प्रवीण सुराना, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल, जिला मंत्री संगीता पलासिया, पूर्व जिला उपाध्यक्ष विजय चैहान, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, कार्यक्रम प्रभारी जुवानसिंह गुंडिया, जिला कार्यालय मंत्री महेन्द्र तिवारी, भाजपा मंडल झाबुआ के पदाधिकारी अंकुर पाठक, मितेष गादिया, महेष वर्मा, भाजपा महिला मोर्चा जिला मंत्री सायरा खान, शोभा कटारा, चेतना चैहान, मीनू मकवाना, युवा पार्षद पपीष पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया, अमरू डामोर, योगेन्द्र नाहर, राजेष नागरू, सत्येन्द्र यादव, किषोर भाबोर, मजेसिंह, रमिला निनामा, रतनी भगोरा, शालिनी डामोर, सुनिता वर्मा आदि सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

भाजयुमो ने जिला चिकित्सालय में किया रक्तदान
वहीं प्रधानमंत्री श्री मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिलाध्यक्ष भानू भूरिया के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय के द्वितीय तल पर लेब विभाग के समीप बने कक्ष में भाजयुमो के युवा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर पर यहां विषेष रूप से क्षेत्रीय सांसद श्री डामोर, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नायक, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी उपस्थित होकर युवा कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया एवं सभी को समय-समय पर रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान कुल 5 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान करने के साथ भाजयुमो की ओर से 70 युवाओं की सूची भी लेब विभाग को प्रदान की गई, जो चिकित्सालय में आने वाले किसी भी रोगी को ब्लड की आवष्यकता होने पर तत्काल पहुंचकर रक्तदान कर अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर भाजयुमो के संजय भाबर, मांगीलाल भूरिया, कमलेष नायक, कौषल सोनी, समर्थ उपाध्याय, कुलदीप चैहान, प्रषांत उपाध्याय, सुरबान गुंडिया, गौरसिंह मेड़ा, नवल भूरिया, राजेष पारगी, कैलाष वाखला आदि सहित अनेक युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर भारतीय मजदूर संघ ने कामगार श्रमिकों का सम्मान कर उन्हंे फल वितरित किए, मजदूरों से चर्चा कर उनकी समस्याएं भी जानी

jhabua news
झाबुआ। 17 सितंबर, गुरूवार को विष्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रमिक दिवस एवं के अवसर पर भारतीय मजदूर संघ ने शहर से सटी गादिया काॅलोनी में कामगार श्रमिकों का सम्मान कर उन्हंे फल वितरित किए। साथ ही इस अवसर पर उनकी भी समस्याएं भी जानी। भारतीय मजदूर संघ के जिला संयोजक (झाबुआ-आलीराजपुर) गोपालकृष्ण शर्मा एवं जिला अध्यक्ष संदीप मेहता के आतिथ्य में यह कार्यक्रम हुुआ। जिसमें गुरूवार को दोपहर 1.30 बजे स्थाानीय गादिया काॅलोनी पहुंचकर यहां एक मकान पर कार्य कर रहे श्रमिक महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चों को एकत्रित कर उनका पुष्पमालाओ से स्वागत किया। बाद उन्हें फल वितरित किए। इस अवसर पर कामगारों ने उनकी समस्याएं भी जानी। जिसमें उनसे पूछा गया कि उन्हें मजूदरी करने पर समय पर वेतन मिल रहा है या नहीं ... ! बच्चों को स्कूल भेजतेे है या नहीं ...! साथ ही उनकी अन्य ज्वलंत समस्याओं पर भी चर्चा की। मजदूरों को आज के विषेष दिन विष्वकर्मा जी की जयंती एवं राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के बारे में भी बताया।

कोविड-19 के नियमों के पालन के साथ हुआ आयोजन
पूरा कार्यक्रम कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए भारतीय मजदूर संघ के सभी पदाधिकारी-कार्यकर्ता फेस मास्क पहनकर शामिल होने के साथ सभी श्रमिकों को भी मुंह पर कपड़ा और सोषल डिस्टेनसिंग का पालन करवाया। इस अवसर पर मप्र राज्य कर्मचारी संघ से राकेष परमार, भारतीय मजदूर संघ के सह जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, मुकेेष परमार, षिवम डोडिया आदि भी उपस्थित थे। 

झाबुआ जिले के शैक्षणिक जगत् के लिए स्वर्णिम सौगात, ओम शर्मा को डीएवीवी की कार्य परिषद् में तीन वर्षों के लिए किया गया नामांकित

jhabua news
झाबुआ। मप्र के आदिवासी बाहुल झाबुआ जिले में सर्व-सुलभ एवं गुणवत्ता पूर्ण षिक्षा के लिए अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले ओमप्रकाष शर्मा (ओमजी शर्मा) को देवी अहिल्या विष्वविद्यालय इंदौर की कार्य परिषद् में आगामी तीन वर्षो के लिए नामित किया गया है। षिक्षा एवं पर्यावरण की अलख जगाते हुए श्री शर्मा विगत 30 वर्षो से क्षेत्र को शारदा विद्या मंदिर हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम, केषव इंटरनेषनल स्कूल बाड़कुआं, केषव विद्यापीठ हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी, माॅ त्रिपुरा काॅलेज आॅफ नर्सिंग, पद्म काॅलेज आॅफ एजुकेषन, माॅ त्रिपुरा काॅलेज आॅफ एजुकेषन तथा माॅ त्रिपुरा मेमोरियल हाॅस्पिटल जैसी अनेक स्तरीय षिक्षण एववं स्वास्थ्य संस्थाओं के माध्यम से झाबुआ जिले में स्वास्थ्य और षिक्षा, दोनो क्षेत्र में अनूठी मिसाल पेष कर रहे है। जिनमें से लगभग सभी संस्थाओं को क्षेत्र मे सर्वप्रथम होने का गौरव भी प्राप्त हुआ है। इन संस्थाओं से षिक्षा प्राप्त कर क्षेत्र के सैकड़ों युवा आज प्रदेष एवं देष में विभिन्न स्थानों पर सेवाए प्रदान कर रहे है। शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ वे सामाजिक गतिविधियों से भी लगातार जुडे रहते है।

अनेक संस्थाओं का पदभार संभाल रहे
ज्ञातव्य रहे कि श्री शर्मा जिले के प्रमुख सामाजिक समूह राजगढ़़ नाका मित्र मंड़ल के आधार स्तंभ है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में भी विभिन्न दायित्वों का सफलता पूर्वक निर्वहन उन्होंने किया है। वे वर्तमान में षिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के मध्य क्षेत्र के सह-संयोजक (छत्तीसगढ़ एवं गुजरात के प्रभारी) का दायित्व निभा रहे है तथा ‘विद्यालयीन षिक्षा एवं आत्म्निर्भर भारत’ के राष्ट्रीय समन्वयक है।

दी गई्र शुभकामनाएं
श्री शर्मा की इस उपलब्धि पर उन्हें शारदा समूह की समस्त सस्थाओं के प्राचार्य श्रीमती वंदना नायर, अंबिका टवली, डाॅ. कंचन चैहान, शालिनी व्यास, कपिल राठौर, जगदीष मेहरा सहित समस्त स्टाॅफ ने बधाईयां प्रेषित की है। इसके साथ ही क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, प्रदेष कार्यकारिणी सदस्य शैलेष दुबे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंग बारिया, राजगढ़ नाका मित्र मंडल के राकेष परमार, संजय शाह, अषोक त्रिवेदी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष दीपेष बबलू सकलेचा, विष्वास सोनी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से सीमा त्रिवेदी, लीला डामोर, थंादला नगर पंचायत अध्यक्ष बंटी डामोर आदि ने भी उनकी नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ मौसम 2019 फसल बीमा दावा राशि भुगतान का कार्यक्रम आज

झाबुआ। गरीब कल्याण सप्ताह के तहत 18 सितम्बर को प्रातः11 बजे  यहां नवीन जिला पंचायत सभा कक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ मौसम 2019 के फसल दावा भुगतान कार्यक्रम आयोजित किया है। यह कार्यक्रम सांसद श्री गुमानसिंह डामोर के मुख्य आतिथ्य में होगा।

सांसद श्री डामोर द्वारा 23 लाख 40 हजार रूपये की लागत के नव निर्मित तीन आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण

jhabua news
झाबुआ। सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर गरीब कल्याण सप्ताह के अवसर पर यहां नवीन जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित पोषण त्योहार कार्यक्रम का माॅ सरस्वती का पूजन करन शुभारम्भ किया। श्री डामोर ने इस अवसर पर ग्राम पंचायत पिटोल बड़ी के अवार फलिया, कसार बड़ी के उण्डवा फलिया तथा बिजलपुर में नव निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्र भवनों का लोकार्पण किया। इन आंगनवाडी केन्द्रों पर 23 लाख 40 हजार रूपये की लागत आई है। श्री डामोर ने इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए गर्भवती बहनों का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। उनका सुरक्षित प्रसव करवाएं और प्रथम छः माह तक बच्चों की अच्छी देख भाल करेगें तो हमारे देश का भविष्य बहुत उज्जवल होगा। जिससे एक ऐसे भारत का निर्माण होगा और देश को परम वैभव की और ले जाएगा। श्री डामोर ने कहा कि मैं लम्बे समय से पढ़ और देख रहा हॅू कि विशेषकर हमारे अनुसूचित जनजाति बाहुल्य जिले है वहां पर शिशु मृत्यु दर तथा मातृत्व मृत्यु दर का प्रतिशत सर्वाधिक है। झाबुआ जिला भी इस स्थिति से अपवाद नहीं है। बेटियों और बहनों में खुन की कमी का प्रतिशत लगभग 45 है और बच्चों का जन्म का प्रतिशत लगभग 48 है। इसका ईमानदारी से सर्वे किया जाए तो यह प्रतिशत इससे अधिक ही होगा। हम सब का यह कर्तव्य है कि देश को मजबूत बनाए। यहां का हर बच्चा एक अच्छा नागरिक बने। इसके लिये हम सब को इनकी देख भाल करना होगी। श्री डामोर ने प्रशन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का 70 वाॅ जन्म दिवस है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने इस अवसर पर पोषण अभियान शुरू किया गया है। यह समाज में एक अच्छा संदेश देने की कोशिश की है कि हम देश के प्रधानमंत्री के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और एक मजबूत भारत का निर्माण करेंगे। मजबूत भारत ही आत्मनिर्भर भारत बनेगा। उन्हांेंने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों से अपेक्षा की है कि वे भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन की भावनाओं के अनुरूप गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं, कुपोषित बच्चों की देख भाल का दायित्व निभाएं। इसमें महिला एवं बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से ही ग्राम स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर अच्छा समन्वय हो सकेगा और अपेक्षा अनुरूप लक्ष्य को पूर्ण करने में मदद मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बच्चों में कुपोषण और एनीमिया मिटाने में भी यदि जनप्रतिनिधियों के सहयोग की आवश्यकता पडी तो इसके लिये पूरा प्रयास किया जावेगा। उन्होंने इच्छा व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश में कुपोषण तथा एनीमिया  मिटाने वाले प्रथम पांच जिलों में झाबुआ जिला सम्मिलित हो। सांसद श्री डामोर ने पोषण अभियान अंतर्गत ग्राम समेकित स्वास्थ्य एवं पोषण कार्य योजना पुस्तक का विमोचन किया। श्री डामोर ने लाडली लक्ष्मी योजना के 10 हितग्राहियों को 11 लाख 80 हजार रूपये की राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किये और बच्चों को दुग्ध भी पिलाया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सहायक संचालक श्री बालुसिंह सस्तिया ने स्वागत भाषण दिया तथा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल. मालवीय, उप संचालक कृषि श्री एन.एस.रावत, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अजय चैहान, सहायक संचालक श्री आर.एस.बघेल, नायब तहसीलदार श्री हर्षल बोहरानी सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी, लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राही तथा ग्रामीण महिलाए उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन श्री जिमी निर्मल ने किया तथा अभार सहायक संचालक श्रीमति वर्षा चैहान ने माना।

सभी सड़कों का मरम्मत कार्य तत्काल आरम्भ करें-श्री सिंह

jhabua news
झाबुआ। जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में खराब सड़कों का मरम्मत कार्य तत्काल शुरू किया जावे। जिससे आवागमन और अधिक सुव्यवस्थित हो सके तथा सड़क दुर्घटनाएं न हो सकें। सड़कों की निर्माण एजेंसियां इन निर्देशों को  गम्भीरता से ले। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जावेगी। यह निर्देश कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बुधवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में विभिन्न निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों की बैठक में दिए। श्री सिंह ने नेशनल हाईवे, झाबुआ से थांदला मार्ग तथा झाबुआ से राणापुर मार्ग की स्थिति की समीक्षा की और इन मार्गो का पैंच वर्क का कार्य तत्काल आरम्भ करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने नेशनल हाईवे मार्ग पर फुलमाल चैराहे पर व्हाईट मार्किंग कराने, पुलियाओं के आगे बोरी लगाने, रेडियम लगाए जाने, लोहे की रेलिंग पर रिफ्लेक्टर लगाने, बस वे ले बाॅय के बोर्ड लगाने, मोद नदी के पुल पर रोड मरम्मत कार्य कराने, एक और व्हाईट लाईन पुल पर रेडियम लगाए जाने, पुराने पिटोल मार्ग पर मरम्मत कार्य कराने, पुराने आरटीओ बेरियर गांव से आने वाला सेक्शन पी डब्लयू डी सेक्शन बनाने, इसके सामने बावडी रोड पर गति अवरोधक और दोनो और धीरे चलने का बोर्ड लगाने, पिटोल से फुलमाल तरफ गेहलर व स्कूल के बीच सडक पर डामर करवाकर गड्डा भरवाए जाने, छापरी पाईन्ट पर दोनो और से नेशनल हाईवे पर रोड मिलते हैं दोनो और बे्रकर व्हाईट लाईन एवं धीरे चलने का संकेतक लगाए जाने, रामा कस्बा व चैकी के बीच पुलिया पर रोड सेटल है इसे ठीक कराने तथा पिलर लगाने, फारेस्ट चैकी व भवर पिपलिया के बीच रोड सुधारने, माछलिया पुलिस चैकी के पास बोरियों को रखकर रेडियम लगाने और रोड बनाने, हनुमान मंदिर के सामने रोड बन्द है डायवर्शन के लिये सेफ्टी बैग रखने, भूरा डाबरा रोड सुधारने, महर्षि दयानन्द सेवाश्रम थांदला के दोनो और स्पीड बे्रकर पर पेन्ट कराने, डीग्री काॅलेज पर रंबर स्ट्रीप पर पेन्ट कराने, पुल के पोलो पर दोनों और रेडियम रिफलेक्टर लगाने (थांदला सर्किट हाउस के पहले) , थांदला टर्न के दोनों और बे्रकर पूर्ण करवाने, थाने की ओर से आने वाले रोड पर गति अवरोधक बनाने तथा पुराने नगरपचांयत चैराहे मोड पर पेड़ हटवाए जाने, मोड के दोनों पोलो पर रिफलेक्टर लगवाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने एमपीआरडीसी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपनी - अपनी सडकें तत्काल ठीक कराए। श्री सिंह ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि झाबुआ शहर में सभी सडकें तत्काल सुधरवाए। यदि ठेकेदार काम नहीं करते है तो उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जावे और दूसरे ठेकेदार से कार्य करवाया जावे। श्री सिंह ने बताया कि 26 सितम्बर को पुनः समीक्षा की जावेगी। सभी अधिकारी प्रगति प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहें। इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, जिला परिवहन अधिकारी श्री राजेश गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी, उप यंत्री तथा ठेकेदार उपस्थित थे।

कलेक्टर श्री सिंह द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की सघन समीक्षा

झाबुआ। गरीब कल्याण रोजगार अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री रोहित सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को यहां कलेक्टेªट सभा कक्ष में आयोजित हुई। इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री एम.एल.हरित, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा समन्वयक श्री रतनलाल भूरिया सहित सम्बधित समस्त अधिकारी उपस्थित थे। श्री सिह ने इस अभियान के अंतर्गत जिन विभागों की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई इस पर नाराजगी जाहिर की और उन्हें शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। श्री सिह ने इस अभियान के कार्यों की प्रगति में आगामी एक सप्ताह में शतप्रतिशत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने बीबीएनएल, टीडीएम, प्रभारी रूरबन मिशन और अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को शौकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले को गरीब कल्याण रोजगार अभियान में जिन 25 गतिविधि, कार्य, योजना को लिया गया है। उनमें प्रवासी मजदूरो, किसान, अन्य लोगों को रोजगार तथा कार्य उपलब्ध कराना है। जिले में इस अभियान के तहत 31 लाख 76 हजार 440 मानव दिवस सृजन का लक्ष्य रखा गया है। जिसके विरूद्ध अब तक 19 लाख 81 हजार 467 मानव दिवस सृजित किये गए है।

कोई टिप्पणी नहीं: