झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 24 सितंबर 2020

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितम्बर

होम कोरेन्टाईन मरिज नही रुक रहे घरो पर  क्षेत्र मे कोरोना संक्रमीत कि सख्या हुई 66

jhabua news
पारा । कोविड 19 कोरोना के संक्रमीत मरिज कि संख्या पारा क्षेत्र मे 66 होगई हे। बावजुद इसके आमजन मे कोरोना के प्रति डर बिलकुल भी नही रहा। लोग बिना मास्के के की सडको पर घुम रहै। वही शासन के आदेश से होम कोरेन्टाईन किए गए संक्रमीत मरिज घर मे नही रुक रहे हे। कोरोना को लेकर लाॅक डाउन मे जो डर बना था वह बाजार के पुरी तरह खुलने के बाद समाप्त हो गया हें। लाॅक डाउन खत्म होने के शुरुआती दिनो मे बाजार पुरी तरह से सुनसान रहता था आमजन मे कोरोना को लेकर बहुत भय था। आज हालत ये कि सभी के मन से कोरोना का भय हट गया हे। इसका प्रमाण हे बाजारो मे प्रतिदिन दिखने वाली भीड। हालत ये कि प्रशासन के आदेश से जिले भर के साप्ताहिक हाट बाजार लगना बंद हो गए। वही रोजना शहरो ओर कस्बो के बाजारो मे भीड बडने लगी । ऐसा लगता हे कि अब रोज ही हाट बाजार भरने लगा। जिस पर प्रशासन का कोई ध्यान नही हे। सेकडो कि तादाद मे प्रति दिन लोग बिना मास्क के बाजारो मे घूम रहे हे। वही पुलिस प्रशासन इसको लेकर सोया हुआ दिख रहा हे। जिसका इस भिड पर कोई नियंत्रण नही हे ओर न ही होम कोरोन्टाईन किए गए संक्रमीत घर पर ध्यान हे। होम कोरेन्टाईन किए गए संक्रमीत मरिज दिन भर इधर उधर घुम रहे है। कुछ एक संक्रमीत मरित तो नगर के बाहर दुसरे शहरो तक कि यात्राए भी कर आए हे। जिससे क्षेत्र मे संक्रमण बढने का खतरा बना हुआ है। वही नगरवासी तेरी भी चुप मेरी भी चुप के आधार पर आंखे बंद किए बेठे है। कुछ होम कोरेन्टाईन दुकानदार आधी शटर व पीडब्ल्युडी द्वारा बनाए गए कन्टेंमेंट झोन मे भी व्यापार करने नही चुक रहे हे। पारा के कांेरोना वारिर्यस डा के एस डोडवा ने बताया कि क्षेत्र मे करिब 2016 लोगो के सेम्पल लिए थे। जिसमे कोरोना संक्रमीत मरिजो कि संख्या 66 पहुच गई है 53 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घरो पर पहुच चुके हे। एक्टिव केस 13 हे जिनका उपचार कोविड सेन्टर झाबुआ मे चल रहा है। 42 लोगो कि रिर्पोअ आना शेष हे। डाॅ डोडवा ने कहा हे कि बर्तमान मे बाजारो मे बढती भीड को देखते हुए क्षेत्र के लोग आवश्यक हो तभी घर से बाहर निकले। मास्क अवश्य लगाए।



कोरोनाकाल में सदस्यांे की संबल बनी आदिनाथ सेंस्था -ः अध्यक्ष यषवंत भंडारी, श्री आदिनाथ राजेन्द्र्र साख सहकारी संस्था की 25वीं वार्षिक साधारण सभा का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। कोरोना संक्रमण काल में जब पूरा देष आर्थिक तंगी सेे गुजर रहा था। इस दौरान विषेष तौर पर व्यपारियों को व्यवसाय आदि पुनः प्रा्ररंभ करने के लिए पैसांेें की जरूरत होने पर ऐसे समय में संस्था ने अपने सदस्यों को तत्काल ऋण देकर उनके व्यवसाय को सुचारू रूप से संचालित करने में बड़ा सहयोगग प्रदान किया। साथ ही सदस्यों द्वारा भी नियमित रूप से अपने खातों में बचत के रूप से राषि भी जमा करवाई्र, जिसके कारण 1.80 करोड़ रू.. से अधिक का ऋण संस्था के सदस्यांें को वित्तीय वर्ष में उपलब्ध करवाया गया। उक्त बात श्री आदिनाथ राजेन्द्र साख सहकारी संस्था मर्यादित झाबुआ की 24 सितंबर, गुरूवार को दोपहर 2 बजे से स्थानीय लक्ष्मीबाई मार्ग स्थित संस्था के कार्यालय (परिषद् भवन) पर आयोजित वार्षिक साधारण सभा में संस्था के अध्यक्ष यषवंत भंडारी ने कहीं। श्री भंडारी ने उपस्थित संचालक एवं सदस्यों को संबोधित करते हुए आगे बताया कि हमारे लिए गर्व का विषय है कि संस्था ने सफलतापूर्वक 25 वर्ष पूर्ण कर लिए है। हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि विगत 25 वर्ष में संस्था का कोई भी सदस्य डिफाल्टर नहीं हुआ तथा लगातार व्यवसाय एवं लाभ में वृद्धि हुई है, इसका श्रेय विषेष रूप से मार्गदर्षक राजेन्द्र मेहता एवं प्रबंधक अनिल रूनवाल के साथ सभी सदस्यों को भी जाता है। कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण शासन-प्रषासन के निर्देषानुसार इस साधारण सभा का संक्षिप्त रूप से आयोजन किया गया। आने वाले समय में संस्था का एक भव्य कार्यक्रम किया जाएगा।

कोेई भी सदस्य डिफाल्टर नहीं है
सभा के प्राारंभ में संस्था प्रबंधक अनिल रूनवाल ने अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों ेका स्वागत करते हुए संस्था के वर्ष 2019-20 का आर्थिक स्थिति विवरण-पत्र एवं वार्षिक प्रतिेवेदन प्रस्तुत किया। साथ ही वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट का भी वाचन सभी के सम्मुख किया। प्रबंधक श्री रूनवाल ने बताया कि मार्च 2020 तक संस्था के कुल 512 सदस्य है एवं आगामी वर्ष में ओर अधिक सदस्य बनानेे का हमारा लक्ष्य है। संस्था नेे    2.50 करोड़ रू. का ऋण वितरण का लक्ष्य रखा है तथा 7.54 लाख का सकल लाभ अर्जित किया है तथा संस्था को 0.82 लाख का शुुद्ध लाभ प्राप्त हुआ हे। श्री रूनवाल के अनुसार संस्था का कोई भी सदस्य आज तक डिफाल्टर नहीं है। सभी सदस्यों द्वारा समय पर ऋण का भुगतान किया जाता है।

यह रहे उपस्थित
साधारण सभा में संस्था की उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता संतोष रूनवाल, अनिल कटकानी, षिरीष श््रााह, रिंकू रूनवाल, वरिष्ठ सदस्य एवं नपा पार्षद नरेन्द्र संघवी, अमित जैन, विनोद कटकानी पप्पू, शार्दुुल भंडारी आदि उपस्थित थे। संचालन रिंकू रूनवाल ने किया एवं आभार उपाध्यक्ष श्रीमती सुनिता रूनवाल ने माना।

समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा -श्री सिंह

jhabua news
झाबुआ। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित ग्रामीण स्ट्रीट वेंडर्स ऋण वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ गुरूवार को यहा नवीन जिला पंचायत सभा कक्ष में मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने माॅ सरस्वती का पूजन कर विधिवत शुभारम्भ किया। श्री सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण हितग्राहियों को ऋण वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है यक क्रम प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से शुरू हुआ है। शासन की मंशा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले और जरूरतमंद इन व्यक्तियों को इन योजनाओं के माध्यम से आर्थिक दृष्टि सुदृढ़ कर उनके जीवन स्तर में बदलाव लाया जाए। श्री सिह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के आईसक्रीम, फल , समोसा, कचोरी, बे्रड-बिस्किट, मुर्गी-अंडे, कपड़ा, छोटे बर्तन, जूते-चप्पल, झाडू, केश शिल्पी, हाथ ठेला चालक, कुम्हार, सायकल, मोटर सायकल रिपेरिंग, बढ़ईगीरी, कुम्हार, ग्रामीण शिल्पी, बुनकर, धोबी, टेलंिरंग, कर्मकार मण्डल से संबंधित व्यवसाय आदि से संबंधित व्यवसायी/सेवा प्रदाता सहित अन्य इस प्रकार के कार्य करने वाले व्यवसायी लाभान्वित होगें। श्री सिंह ने कहा कि कोरोना के चलते लाॅकडाउन के दौरान ऐसे छोटे व्यवसायी व कम पूंजी के व्यवसायी अधिक प्रभावित हुए हैं। ऐसे व्यवसाइयों के लिए यह योजना बहुत मददगार होगी। श्री सिंह ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जिले में 121 हितग्राहियों को 12 लाख 10 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की है। इस योजना के तहत हितग्राहियों को 10 हजार रूपये बिना ब्याज के ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसका ब्याज शासन वहन करेगा। इस योजना का लाभ 18 वर्ष से 55 वर्ष तक के हितग्राहियों को दिया जावेगा। इसमें सभी वर्गों के लोगों को लाभ दिया जाएगा। श्री सिंह ने कहा कि जिले में ऐसे लगभग 20 हजार हितग्राही है जिनकों इस योजना का लाभ दिया जा सकता है। जिले में लगभग साढे़ 9 हजार महिला स्व सहायता समूह है और लगभग 95 हजार महिलाएं इन समूह से जुडी हुई है। उनके परिवार के लोग भी इस योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सकते हैं। पंचायत स्तर पर इस तरह का कोई सर्वेक्षण हुआ है सर्वेक्षण में पाए गए हितग्राही भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। खाद्यान्न वितरण के अंतर्गत जिन परिवारों की सूची में नाम है वे भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे। श्री सिंह ने  कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रकरणों का निकराकरण पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा। जनपद पंचायत द्वारा  प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण किया जाकर बैंकों को अनुशंसा के साथ अग्रेषित किया जाएगा। बैंक द्वारा किसी प्रकार की कोलेटरल सिक्यूरिटी/धरोहर राशि की मांग आवेदक से नहीं की जावेगी। बैंक द्वारा 15 दिवस के अंदर प्रकरण का निराकण पहले आओं पहले पाओं के आधार पर किया जाएगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री लक्ष्मणसिंह नायक तथा भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने 50 हितग्राहियों को 5 लाख रूपये की ऋण राशि वितरित की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला परियोजना समन्वयक मध्य प्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री विशाल राय ने कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री एम.एल.मालवीय, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री हेमेन्द्र रामपुरकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री चंदरसिंह मण्डलोई सहित अन्य अधिकारी व ग्रामीण हितग्राही उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश कुण्डल ने किया तथा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दिनेश वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्य के लिए जिलें के तीन अधिकारियों को कलेक्टर ने दी शाबाशी
मेघनगर पेटलावद नगर परिषद सीएमओ के साथ मेघनगर सीईओ के लिए लिखा प्रशंसा पत्र
jhabua news
झाबुआ। जिला कलेक्टर रोहित सिंह अच्छे कार्य करने वाले अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को पुरस्कृत करने व उन्हें सार्वजनिक रूप से शाबाशी देने रहे है। इससे जिलें के सभी अधिकारी कर्मचारियों में श्रेष्ठ कार्य करने व जिला कलेक्टर के हाथों सम्मानित होने की प्रतिस्पर्धा भी शुरू हो गई है। इसी तारतम्य में जिला कलेक्टर ने मेघनगर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व्ही.एस.रावत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी मेघनगर विकास डावर एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी पेटलावद के मनोज शर्मा को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 अंतर्गत उनके क्षेत्र में हितग्राहियों की नवीन पात्रता पर्चियों को जन-जन तक पहुचाने का कार्य कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम, लगन, पूर्ण समर्पण, कुशलतापूर्वक तथा दृढ़ ईच्छाशक्ति के साथ किए जाने और शतप्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति करने पर  प्रशंसा पत्र जारी कर बधाई दी है। उन्होंने अपेक्षा की है कि वे भविष्य में भी इसी तहर से पूर्ण ऊर्जा एवं समन्वय से कार्य करते रहेंगे वही अन्य स्थानों के कर्मचारी भी शिक्षा प्राप्त कर अपने क्षेत्र की जनता को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में कोई कसर नही छोड़ेंगे।

आंगनवाड़ी पर पोषण सप्ताहन्तर्गत हुए कार्यक्रम

jhabua news
थांदला। पोषण सप्ताह के अंतर्गत अंचल के आंगनवाड़ी केंद्रों में महिला एवं बाल विकास विभाग के जमीनी हमले द्वारा मंगलवार को सेक्टर खजुरी की समस्त कार्यकर्ता आगनवाड़ी केंद्र खोखर खंदन में पोषण माह मनाया गया उसमें गोद भराई, जन्म दिवस,लालिमा दिवस, मनाया गया। गोद भराई में गर्भ वती माता को फल, हरी, सब्जियां, सभी प्रकार की दाले, दूध, आदि खाने के बारे में समझाइश दी गई जन्मदिवस कार्यक्रम में बच्चो का जन्मदिन मनाया गया व बच्चो के माता पिता को साफ सफाई और पोषण आहार के बारे मै समझाया गया साथ ही लालिमा दिवस मै किशोरी बालिकाओं को पढ़ाई के बारे मै,पोस्तिक आहार,व साफ सफाई के बारे मै बताया गया तथा सुरजनाह की पत्तियां व फलियो के बारे मै समझाइश दी गई साथ ही कुपोषित बच्चो का चिन्हांकन किया गया कार्यक्रम मे सेक्टर सुपरवाइजर लक्ष्मी पवार कार्यकर्ता प्रभा सिगढ़,गीता सिगड़िया,लूसिया ,खिहोड़ी, सरिता बैरागी,रेखा भूरिया,अनीता  गणावा, तारा अमलियार,सुमित्रा अमलियार,सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित हुई।

नेचरल गोल्ड आटा मिल उद्योगपतियों  की हुई जमानत

jhabua news
थांदला। झाबुआ जिलें के थांदला नगर में संचालित नेचरल गोल्ड आटा मिल के सभी सात संचालक अली हुसैन पिता गुलामअली बोहरा, श्रेणिक पिता कनकमल गादिया, मोहम्मद पिता अब्बास बोहरा, मुस्तमसीर पिता अलीहुसैन बोहरा, ओजेफा पिता अली हुसैन बोहरा, संजय पिता चम्पालाल व्होरा एवं रजनीकांत पिता रूपचंद लोढ़ा की हाईकोर्ट से जमानत स्वीकार कर ली गई है। आपको बता दे विगत दिनों थांदला एसडीएम के नेतृत्व में निरीक्षक दल ने नेचरल गोल्ड पर छापामार कर कार्यवाही की थी जिसमें अनाज की मामूली गड़बड़ी एवं किसानों से गेंहू चना क्रय सम्बंधी मामले में अनियमितता पाई गई थी के सम्बंध में नोटिस दिए बिना सीधे आईपीसी की धारा  371, 420, 409ध्34, 471 व 477 के तहत एफआईआर दर्ज कराते हुए जेल भेज दिया था जिनकी प्रथम याचिका झाबुआ में खारिज हो गई थी परंतु मामले पर विस्तृत अध्ययन करते हुए हाई कोर्ट ने निजी मुचलके के सभी को सशर्त जमानत दे दी है। सभी को जमानत मिलने पर व्यापारी जगत में हर्ष की लहर दौड़ गई है वही थांदला नगर के शुभ चिंतकों ने बधाई दी है वही व्यापारियों ने भी कठिन समय मे सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया है।

प्रदीप जैन सोशल मिडिया फाउंडेशन तीन राज्य के प्रभारी नियुक्त

jhabua news
थांदला । इंदौर मे राष्ट्रीय नमो सेना मध्यप्रदेश इकाई द्वारा कोरोना योद्धा सम्मान के  अवसर पर इंदौर पधारे श्री किशोरभाई भंडारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सोशल मीडिया फाउंडेशन, एवं पार्श्व गायक श्री रवि जैन मुंबई  की उपस्थिति  मे श्री प्रदीप जैन उनके जन्मदिन के अवसर पर   सोशल मिडिया फाउंडेशन   मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान तीनो राज्य का  प्रदेश प्रभारी  नियुक्त किया  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोर भाई भण्डारी ने सोशल मिडिया फाउंडेशन के  उदेश्य पर प्रकाश डाला वर्तमान मे संस्था का गठन 16 राज्यों मे किया जा चूका है देश भर से सभी पत्रकारों को जोड़कर उनके हित मे कार्य कर पत्रकारों को सरकार से मिलने वाली सुविधा का लाभ दिलाना है  सोशल मिडिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री किशोरभाई भंडारी को राष्ट्रीय  नमो सेना मध्यप्रदेश प्रभारी अनिल लालावत एवं सोशल मिडिया फाउंडेशन के प्रदेश प्रभारी प्रदीप जैन ने स्मृति चिन्ह भेट किया  पार्श्व गायक, बॉलीवुड संगीतकार श्री रवि जैन मुंबई    इंदौर के उदित नारायण श्री पिंटू सलूजा, राजकुमारी सोनी ने भी अपने सुमधुर गीतों की प्रस्तुति दी  इस अवसर श्रीअनिल लालावत प्रदेश प्रभारी, श्रीमती दीपिका कोठारी प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, श्री पवनजी सुराणा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्री राकेश कुमावत महासचिव मध्यप्रदेश श्री अभय कुमार बोहरा, रणजीतसिंह सलूजा,  आदि  कार्यक्रम मे उपस्थित थे  च कार्यक्रम का संचालन पवन सुराणा ने किया और अंत मे आभार संजय कोठारी ने माना प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति पर आईजा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री हार्दिक जी हुंडिया, प्रदेश अध्यक्ष श्री  पवन नाहर, महासचिव श्री राजकुमार जी हरण, मनीष कुमठ, रिंकेश जैन अखिलेश जैन, दीपांशु जैन, राकेश डुंगरवाल, नवीन  बापना, विजय जैन, मनोज रणधर,उमेश  कोठारी, निलेश जैन, आशीष जैन, विजय वर्मा आदि ने बधाई दी।

प्रॉक्टर्ड तकनीक से छात्र-छात्राओं ने घर बैठे दी परीक्षा, यह तकनीक विद्यालय स्तर पर देश में पहली बार केषव इंटरनेषनल स्कूल में प्रयोग लाई गई

jhabua news
झाबुआ। शहर की जाने-मानी शैैक्षणिक संस्था केशव इंटरनेशनल स्कूल बाड़कुआं एक बार फिर अपने नवीन प्रयोग के लिए चर्चा में हैं। विद्यालय द्वारा एक ऐसी तकनीक का प्रयोग कर परीक्षा आयोजित करवाई गई है, जिस तकनीक से देश की सर्वोच्च परीक्षा कराने वाली एजेंसी ‘‘एनटीए’’ भविष्य में परीक्षा कराने पर विचार कर रही है। ऐसी ही तकनीक का प्रोटोटाइप तैयार कर उक्त विद्यालय मेें परीक्षा आयोजित की गई,, जोे सफलतापूर्वक संपन्न हुई। संस्था के छात्र-छात्राओं ने घर बैठे मोबाइल के अलावा किसी भी अन्य संसाधन का प्रयोग नहीं करते हुए आसानी से इस तकनीक से परीक्षा दी। इस संबंध में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती अंबिका टवली का कहना है कि कोरोना काल में स्कूल बंद की इस समयावधि में विद्यार्थी तो संस्था में नही आ पा रहे है, पर इन नवीन प्रयोगों से संस्था का प्रयास रहता है कि विद्यालय को बच्चों के पास पहंुचाया जाए। कोरानाकाल में संपूर्ण विष्व, देष सहित मप्र के झाबुआ जिले में भी लगातार यह महामारी तेजी से फैल रहंीं है। इस बीच बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए स्कूल ने विश्व की सर्वश्रेष्ठ कंपनी ‘‘गूगल’’ के प्रोडक्ट की सहायता ली है। जिसका उद्देष्य यह है कि इस कठिन समय में भी बच्चों की हर संभव सहायता कर उनकी पढ़ाई जारी रखी जा सके।

साइंस लेब के माध्ध्यम से घर बैेठेे मिलेगी विज्ञान की जानकारी
प्राचार्य श्रीमती टवली ने आगे बताया कि आने वाले समय में संस्था बच्चों के घर पर ‘‘साइंस लेब’’ पहुंचाने पर कार्य कर रही है। जिसमें बच्चा घर बैठे प्रेक्टिकल कर विज्ञान के सिद्धांतों को समझेगा। इस तकनीक की जानकारी देते हुए सौरभ जायसवाल ने कहा कि हम काफी समय से कम संसाधनों में चीटिंग प्रूफ परीक्षा करवाने के लिए तकनीक ढूंढ रहे थे, हमने तकरीबन 4-5 तकनीक का परीक्षण बीते 2 सप्ताह में किया। जिसमें यह प्रॉक्टर्ड तकनीक सबसे उत्तम साबित हुई।

संस्था के षिक्षकों की सराहना
संस्था संचालक ओम शर्मा एवं मयंक रूनवाल ने इस अद्भुत कार्य केे लिए सभी शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो हमारे शिक्षक जिले के शासकीय विद्यालयों में भी इस पद्धति से विद्यार्थियों को अध्ययन कार्य करवानेे एवं परीक्षा दिलवाने मंें सहायता करने के लिए पूर्ण रूप सेे तैयार है।

श्रीमती चेतना चैहान रजक महासंघ की मप्र उपाध्यक्ष मनोनीत, समाजजननांे एवं सभी सहयोगियों नेे दी शुभकामनाएं

jhabua news
झाबुआ। रजक समाज केे झाबुआ जिलाध्यक्ष के पद पर रहते हुए अपनी सक्रिय एवं सराहनीय भूििमका का निर्वहन करने वाली ंश्रीमती चेतना चैहान को पदोन्नत करते हुए रजक महासंघ ए.बी.आर.एम. द्वारा उन्हें महासंघ का मप्र उपाध्यक्ष (महिला इकाई) मनोनीत किया है। श्रीमती चेतना की यह नियुक्ति महासंघ के कार्यकारी प्रदेष अध्यक्ष ओपी वाथरी की अनुसंषा एवं प्रदेेष प्रधान संरक्षक गौेवर्धन धारवा तथा प्रदेष अध्यक्ष महिला इकाई इंदौर कौषल्या रजक की सहमति से संगठन की कार्यकारी प्रदेष अध्यक्ष महिला इकाई संगीता वास्थव ने की है। उनकी यह नियुक्ति आगामी दो वर्षों के लिए करते हुए आषा व्यक्त की गई है कि वे इस पद पर रहकर संगठन के अनुुषासन और नियमों का पालन करेंगी। साथ ही समाज और संगठन हित में समय-समय पर सभी कार्यक्रमांे में सहभागिता कर  मजबूत बनाने हेतु तत्पर रहेगी।ं श्रीमती चैहान को उक्त महत्वपूर्ण जिम्मेेदारी सौंपने पर रजक समाज झाबुआ सहित जिले के भी समाजजनों तथा उनके रिष्तेदारोें और सभी सहयोेगीजनों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित कर हर्ष व्यक्त करते हुए इस हेतु प्रदेष नेतृत्व का आभार माना है।

लोक उपयोगी सेवाओं के लिये लोक अदालत की प्रकिया एवं जागरूकता के संबंध में कार्यशाला संपन्न

jhabua news
झाबुआ।ए.डी.आर. सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय झाबुआ में बुधवार को जन उपयोग के लिये लोक उपयोगी सेवाओं जैसे- वायु, सड़क, जल मार्ग द्वारा यात्रियों या माल वहन के लिये यातायात सेवा, डाक, तार या टेलीफोन सेवा, किसी स्थापन द्वारा जनता का विद्युत, प्रकाश या जल का प्रदाय, सार्वजनिक मल वहन या स्वच्छता प्रणाली, अस्पताल या औषधालय सेवा, बीमा सेवा से संबंधित विवादों का निराकरण, बैकिंग एवं वित्तीय संस्थानों, शैक्षिक या शैक्षणिक संस्थानों या आवास और भू-संपदा सेवा आदि के लिए स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत की प्रक्रिया और इसके संबंध में जागरूकता के प्रचार-प्रसार के लिये कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार गुप्ता ने उद्बोधन में लोक उपयोगी सेवाओं की प्रदाय के लिए अधिवक्ताओं और पक्षकारों को लोक अदालत के माध्यम से विभिन्न जन उपयोगी सेवाओं के प्रदाय के लिए लाभ लेने की समझाईस दी। लोक उपयोगी सेवाओं के प्रदाय के लिए स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत के लिये अपर जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पदेन अध्यक्ष (पीठासीन न्यायाधीश) लोक अदालत राजपत्र के द्वारा अधिसूचित किया गया है। इसी प्रकार लोक उपयोगी लोक अदालत के पदेन सदस्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ एवं कार्यपालन यंत्री सिविल लोक निर्माण विभाग झाबुआ को नामित किया गया है। प्रत्येक शुक्रवार को लोक अदालत की बैठक आयोजित की जावेगी। जिसमें आम नागरिक, पेयजल प्रदाय, स्ट्रीट लाईट, यातायात सेवा जैसी जन उपयोगी सेवाओं के प्रदाय या सेवाओं में कमी आदि की स्थिति में लोक उपयोगी लोक अदालत में मामला प्रस्तुत कर सकते है। जिसमें कोई भी न्याय शुल्क देय नहीं है तथा लोक अदातल का अवार्ड सिविल कोर्ट की डिक्री की तरह प्रभावशील रहता है। कार्यशाला एवं जागरूकता शिविर में विशेष न्यायाधीश श्री महेश शर्मा, अपर जिला न्यायाधीश श्री राजेश देवलिया, श्री सुनील मालवीय, श्री संजय चैहान, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री गौरव प्रज्ञानन, न्यायिक मजिस्टेªट श्री राजकुमार चैहान, श्री हर्ष ठाकुर, श्री अंशुल जैन, सुश्री प्रतिभा वास्कले, सुश्री अंजली सिंह, टेªनी जज श्री रवि तंवर, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुकेश कौशल, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग श्री डी.के. शुक्ला एवं जिला स्वास्थ्य अधिकारी श्री एस.एस. गडेरिया, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ श्री बी.एल. सोनी, अधिवक्ता श्री शरद शुक्ला, श्री मनीष कानूनगों, श्री अखिलेश संघवी, सुश्री प्रतिभा सोनी एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

तीन मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शौकाज नोटिस जारी

झाबुआ। कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत राणापुर श्री जोसुआ पीटर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत झाबुआ श्री चंदर सिंह मण्डलोई तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर श्री वीरेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री हेल्पलाईन पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निराकरण समय पर नहीं करने पर शौकाज नोटिस जारी किया है। इन मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने स्तर पर लम्बित समस्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण कर सात दिवस में अवगत कराए अन्यथा की स्थिति में सीएम हेल्पलाईन के निराकरण के लिए जारी निर्देशों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: